यूपी के इन जिलों में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, लखनऊ पहुंची इतनी लाख डोज
- सोमवार 10 मई से यूपी के 11 अन्य जिलों में भी 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. जिनमें आगरा, अलीगढ़, झांसी, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, मथुरा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, नोएडा और अलीगढ़ शामिल है. वहीं वैक्सीनेशन के लिए शनिवार को लखनऊ में कोविडशील्ड की साढ़े तीन लाख डोज पहुंच गई है.

लखनऊ. शुक्रवार को सीएम योगी ने यूपी के 11 और जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को शुरू करने का निर्देश दिया है. यह टीकाकरण अभियान सोमवार 10 मई से आगरा, अलीगढ़, झांसी, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, मथुरा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, नोएडा और अलीगढ़ में शुरू होगा. अभी तक प्रदेश में सात सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीन दी जा रही थी. जिनमें लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर एवं बरेली शामिल है. वहीं इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम की रफ्तार बढ़ाने के लिए कोविडसील्ड की 3.5 लाख डोज लखनऊ पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनियों को पिछले दिनों एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया गया था. जिसमें से कोविडशील्ड की साढ़े तीन लाख डोज शनिवार को एयर इंडिया की उड़ान से लखनऊ पहुंची है. जानकारी के अनुसार यह खेप मुंबई से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंची है. इस खेप से 18-44 आयु वर्ग वाले लोगों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी आएगी.
लखनऊ कचहरी में होगा वकीलों और कोर्ट कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीनेशन, जानें
कोविडशील्ड और कोवैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज के ऑर्डर के साथ एडवांस पेमेंट किए गए थे. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए थे. 12 मई तक इस वैक्सीन की अगली खेप लखनऊ पहुंचने की संभावना है. अभी तक टीकाकरण का अभियान सात जिलों के चुनिंदा केंद्रों पर चल रहा है. लेकिन दस मई से 11 अन्य जिलों में भी 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
कोरोना कंट्रोल पर भड़के अखिलेश- UP CM से ना स्वास्थ्य सेवाएं संभल रहीं ना कानून
अन्य खबरें
पटना में शनिवार को कोरोना के 2498 नए मामले, 29 कोरोना संक्रमितों की मौत
पटना की बेऊर जेल में कैदी के सुसाइड से मचा हड़कंप, दो कर्मचारी निलंबित