लखनऊ: औरंगाबाद में जल्द करा सकेंगे फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन, इस कारण रुका था काम

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 8:27 AM IST
  • औरंगाबाद खालसा में वर्ष 2018 में 684 फ्लैट और 21 दुकानों की परियोजना को नगर निगम ने शुरु किया था. लेकिन बजट की समस्या और ओमेक्स रेजीडेंट एंड एलॉटीज व दो अन्य की ओर से हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करने पर यहाँ काम रुक गया था. लेकिन अब हाईकोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है. 
औरंगाबाद खालसा में जल्द करा सकेंगे फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ. औरगांबाद खालसा में नगर निगम की आवासीय योजना के तहत बने फ्लैटों के लिए ग्राहक जल्द ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस योजना को लेकर नगर निगम के रास्ते का कांटा समाप्त हो गया है. ओमेक्स रेजीडेंट एंड एलॉटीज एवं दो अन्य की ओर से दायर किए मुकदमे में हाईकोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है. जिसके बाद अब इन फ्लैटों के लिए लोगों का रुझान बढ़ेगा.

औरंगाबाद खालसा में साल 2018 में 684 फ्लैट और 21 दुकानों की परियोजना को नगर निगम ने शुरु किया था. लेकिन बजट की समस्या होने के बाद यहाँ काम रुक गया था. इसके अलावा ओमेक्स रेजीडेंट एंड एलॉटीज और दो अन्य ने उसी समय हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया था और मुख्य मार्ग को भी बंद कर दिया. जिसके बाद नगर निगम ने फ्लैट के लिए पंजीकरण को खोला. लेकिन रास्ते के विवाद के चलते कोई भी आवेदन नहीं आ सका.

यूपी अगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना उतारेगी अपना उम्मीदवार,जानें पूरी स्ट्रेटज

यह मुकदमा करीब तीन साल तक चला. जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया है. जिस कारण अब ओमेक्स सिटी से प्रस्तावित मुख्य संपर्क मार्ग पर रुकावट खत्म हो गई है. जिसके बाद म्युनिसिपल बांड की रकम से यहाँ फिर से काम शुरु होगा. म्युनिसिपल बांड से मिले 200 करोड़ रुपये में से 195 करोड़ रुपये इसी परियोजना के लिए इस्तेमाल होंगे. पूर्व में हुए निर्माण की गुणवत्ता जांचने के बाद निर्माण कार्य शुरु हो चुका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें