लखनऊ: दिन में ठंड से राहत, रात में गलन बरकरार

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Dec 2020, 2:57 PM IST
  • पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकलने से हाड़ कपाती ठंड से निजात मिली है लेकिन रात में कोहरा और गलन बरकरार है.
फाइल फोटो.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों को ठंड व प्रदूषण से राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकलने से हाड़ कपाती ठंड से निजात मिली है लेकिन रात में कोहरा और गलन बरकरार है. इसके साथ ही प्रदूषण के मामले में हवा की गुणवत्ता में भी काफी हद तक सुधार हुआ है.

शनिवार को रात शहर का तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 1 डिग्री कम था. वहीं दिन का तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से एक डिग्री कम था. दिन में निकली गुनगुनी धूप का लोग पार्क व घर की छतों पर बैठकर आनंद लेते रहे. लेकिन शाम होते होते गलन बढ़ने लगी.

प्रदेश में प्रधानी के चुनावों से बच रहे राजनीतिक दल

मौसम साफ होने की वजह से शहरवासियों को प्रदूषण से भी राहत मिली है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की मानीटरिंग में शुक्रवार की तुलना में 74 प्वाइंट की गिरवाट हुई है. शहर का एक्यूआई 300 माइक्रोग्राम से कम होकर 278 माइक्रोग्राम पहुंच गया. इससे सांस के मरीजों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

योगी सरकार ने बिना चुनाव कराए ग्राम पंचायतें भंग कर दी, ऐसी सरकार यूपी क्या चलाएगी: अखिलेश

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें