लखनऊ: सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों से वसूला जाएगा किराया

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Sep 2020, 10:59 AM IST
  • लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को दिए निर्देश सीएम के निर्देश के बाद ऐक्शन में आया गृह विभाग.
सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों पर भी कड़ा शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश दे दिया है. अब सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों से किराया वसूला जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश मिलने के बाद गृह विभाग भी एक्शन में दिख रहा है. गृह विभाग ने शहर के सभी सरकारी जमीनों के दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. जिन लोगों ने भी सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाया है. उनसे गृह विभाग किराया वसूलेगा.बता दें कि योगी सरकार अब सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों से किराये की वूसली करने की भी तैयारी में है.

राजनीतिक जुलूस, धरना-प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपित्त को नुकसान पहुंचाने पर आरोपितों से क्षतिपूर्ति की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों से किराये की वूसली करने की भी तैयारी में है.

लखनऊ PGI में आम मरीजों की OPD को लेकर नहीं बनी डॉक्टरों के बीच सहमति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कड़े निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यदि कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा तो उससे कब्जे के दौरान की अवधि का किराया भी वूसला जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसके अनुरूप जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर माफिया व अपराधियों द्वारा सरकारी जमीनों व संपित्तयों पर किए गए अवैध कब्जों को अभियान के तहत मुक्त कराया जा रहा है.

अब इस कड़ी में उनसे कब्जे के दौरान की अवधि का किराया वसूलने की कार्रवाई भी होगी. माना जा रहा है कि बीते दिनों सरकारी जमीनों से जो अवैध कब्जे मुक्त कराए गए हैं, उनमें आरोपितों से जल्द किराया वसूलने की कसरत शुरू होगी. सूबे में अब तक माफिया व अपराधियों की 300 करोड़ से अधिक संपित्त जब्त की गई है. अवैध कब्जा कर बनाई गईं कई इमारतों पर प्रशासन को बुलडोजर भी चल चुका है.

माफिया व अपराधियों की 300 करोड़ की संपत्ति जब्त

बता दें कि उत्तर प्रदेश में माफिया व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कार्रवाई का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस ने अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की है. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर इस वर्ष गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की काली कमाई से जुटाई गई 300 करोड़ रुपये से अधिक की संपित्त जब्त की गई है. बीते मंगलवार को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस ने कुख्यात मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, सलीम, रुस्तम, सोहराब व खान मुबारक समेत अन्य माफिया के गुर्गों पर शिकंजा कसा है.

लखनऊ PGI में आम मरीजों की OPD को लेकर नहीं बनी डॉक्टरों के बीच सहमति

लखनऊ में एक साथ 42 स्थानों पर छापेमारी की गई. पुलिस ने मुख्तार के करीबी अभिषेक बाबू व शहजादे कुरैशी समेत 11 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

गैंगेस्टर एक्ट के तहत 8906 आरोपित हुए गिरफ्तार

डीजीपी के पीआरओ एएसपी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि एक जनवरी से 31 अगस्त के बीच पुलिस ने सूबे में गैंगेस्टर एक्ट के तहत 2703 मुकदमे दर्ज कर 8906 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गैंगेस्टर एक्ट के तहत 439 मामलों में पुलिस ने अपराधियों की करीब 266.31 करोड़ रुपये की संपित्त जब्त की है.

इसी कड़ी में सीतापुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के 12 मामलों में 83 लाख, बस्ती पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में तीन अपराधियों की 36 लाख तथा बलरामपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के आरोपित अहमद सई की करीब 91 लाख की संपित्त जब्त की गई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें