लॉकडाउन में ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर पहरा, पुलिस वाले बोले - आओ पहले हवेली पे
- रेस्त्रां संचालकों का आरोप है की पुलिस उन्हें परेशान करती है, यही नहीं कई रेस्त्रां और बेकरी संचालकों ने बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया और बताया की उनका रेस्त्रां और बेकरी पहले ही बंद करवा दिया गाया है.

लखनऊ: यूपी में कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाने वाली यूपी पुलिस को ही खुद सारे नियम की जानकारी नहीं है. ऐसा आरोप है लखनऊ के होटल संचालकों का जिनके यहां से ऑनलाईन फूड डिलीवरी होती है. रेस्त्रां संचालकों का आरोप है की पुलिस उन्हें परेशान करती है, यही नहीं कई रेस्त्रां और बेकरी संचालकों ने बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया और बताया की उनका रेस्त्रां और बेकरी पहले ही बंद करवा दिया गाया है.
हालांकि यूपी सरकार के कोरोना कर्फ्यू के नियमों के मुताबिक जितनी भी टेक अवे सर्विस या ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस है वो चलती रहेंगी. मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव आदेश कर चुके है कि कोरोना कफर्यू में ऑन लाइन फूड डिलीवरी करने वाली कम्पनियों व रेस्त्रां पर कोई रोक नहीं होगी. पर, लखनऊ पुलिस अपनी मनमानी कर रही है. पुलिस ने कई रेस्त्रा व बेकरी दुकानों पर जाकर फरमान सुना दिया कि पहले उनसे मिलो आकर, उसके बाद ही ऑन लाइन फूड डिलीवरी शुरू होगी.
महिला अपराध फिर बढ़ा! हर दिन मिल रही लड़कियों की लाशें, पुलिस के हाथ सबूत नहीं
कुछ तो डर के मारे अपनी दुकानें बंद कर दिये हैं. दो दिन में मुंशी पुलिया, तेलीबाग, सदर, गोमतीनगर, इंदिरानगर, आलमबाग समेत कई इलाकों में व्यापारियों को पुलिस ने परेशान किया है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि पुलिस की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं है. उनके पास शिकायत आयेगी तो सम्बन्धित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
शरीर में 64 लाख का सोना छिपा कर पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कस्टम ने किए दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से 30 अप्रैल, 2021 को प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीएम और कप्तानों को पत्र भेज दिया गया था कि ऑन लाइन डिलीवरी में लगी कम्पनियों और रेस्त्रां को फूड डिलीवरी की छूट दी जाये. लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित एक बेकरी शाप के मैनेजर विकास ने बताया कि उन्हें दो दिन पुलिस ने परेशान किया. प्रशासन का आर्डर भी दिखाया पर ऑन लाइन डिलीवरी बंद करा दी गई.
लखनऊ: गैर बिरादरी के लड़के से थाने में रचाई शादी, पुलिसवाले बने घराती-बराती
इसी तरह इंदिरानगर, आलमबाग में भी हुआ. तेलीबाग में रायबरेली रोड पर कई रेस्त्रां व बेकरी दुकानों को दिक्कत आ रही है. एक दुकान कर्मचारी रवि गुप्ता ने बताया कि कैंट और पीजीआई पुलिस ने उनके दो संस्थानों से ऑन लाइन डिलीवरी पर रोक लगा दी है. जब उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों से बात की तो उन्हें बताया गया कि ऑन लाइन फूड डिलीवरी पर कोई रोक नहीं है. अगर पुलिस परेशान करे तो यहां करे शिकायत 0522-2625983-84
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव में जीते निर्दलीयों को AAP से मिल सकता है विधानसभा टिकट, जानें कैसे
साजिशों के बाद भी यूपी पंचायत चुनाव में बसपा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन: मायावती
लखनऊ सन अस्पताल के संचालक पर FIR दर्ज, ऑक्सीजन होने के बावजूद फैलाई अफवाह
लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव