Video: लखनऊ RTO इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंजा, RI पर घूस मांगने का आरोप

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 7:49 PM IST
  • लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेस्शन रद्द कराने के बदले घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद आवेदक ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया. साथ ही घूसखोर आरआई यानी संभागीय निरीक्षक को हटाने की मांग भी किया.
लखनऊ RTO कार्यालय इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंजा, RI पर घूस मांगने का आरोप

लखनऊ. लखनऊ के आरटीओ कार्यालय का ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन रद्द कराने और अन्य काम के लिए घुस मांगने का वीडियो विरल हो रहा है. लखनऊ आरटीओ कार्यालय का घुस मांगने के वायरल वीडियो में कई आवेदन कर्मचारियों के खिलाफ नारेबजी करते नजर आ रहे है. इसके साथ ही आवेदक इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे है. साथ ही वह आरटीओ कार्यालय में जमकर हंगामा भी कर रहे है. इसके साथ ही आवेदक घूसखोर आरआई यानी संभागीय निरीक्षक को हटाने की मांग कर रहे है.

लखनऊ आरटीओ में अधिकारी का घुस मांगने के वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि वह कार्यालय में हंगामा करने के साथ ही उसका घेराव भी किया है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में ऑटो मालिक राघवेंद्र कुमार सिंह अपनी ऑटो नंबर UP32CN0327 जिसकी अवधि 15 साल पूरा हो चुका है. ऑटो की 15 साल अवधि पूरी होने पर गाड़ी कटाने के बाद आरआई विष्णु कुमार के पास फाइल लेकर पहुंचे.

सरकारी ऑफिस में शराब पार्टी कर खूब किए मजे, अब रोने को हुए मजबूर, जानें माजरा

ऑटो मालिक ने ऑटो का पंजीयन निरस्त कराने के लिए आरआई के पास गए. ऑटो मालिक ने आरोप लगाया है कि आरआई ने ऑटो का पंजीयन निरस्त करने और फाइल पर हस्ताक्षर करने के बदले में उनसे साढ़े तीन हजार रुपए की मांग की. ऑटो का पनियन निरस्त कराने के बदले रकम की मांग को सुनते ही वह वहां पर हंगामा करने लगे. इस मामले पर एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत के बाद मामला शांत हो गया है. साथ ही  ऑटो निरस्त कराने संबंधी फाइल का काम भी पूरा हो गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें