लखनऊ: मृतक सर्राफ की पत्नी को केस की पैरवी ना करने की आरोपी के परिवार ने दी धमकी
- लखनऊ में सालों पुरानी रंजिश में सर्राफ नरेश वर्मा की हत्या करके उसके शव को जंगल में फेंक दिया. इसके बाद अब आरोपी सर्राफ नरेश वर्मा की पत्नी को भी मुकदमे की पैरवी बंद करने की धमकी दे रहे हैं. धमकी देने के मामले में सर्राफ की पत्नी ने गुड़ंबा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
लखनऊ. योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सगे भाइयों ने सालों पुरानी रंजिश में सर्राफ नरेश वर्मा की हत्या करके पहले तो शव को जंगल में फेंका. इसके बाद आरोपियों को जब पुलिस ने पकड़ा तो सर्राफ की पत्नी को इस हत्या के मुकदमे की पैरवी बंद करने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में सर्राफ की पत्नी ने गुड़ंबा थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए बताया कि वह इन आरोपियों की वजह से डर के माहौल में जी रही हैं. वहीं इंस्पेक्टर गुड़ंबा मो. अशरफ के मुताबिक इस तहरीर के अनुसार विवेक, रवि, प्रीति और सीमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और इसकी जांच की जा रही है.
मोहम्मदपुर खत्री निवासी पूनम वर्मा के पति नरेश वर्मा एक सर्राफ हैं और वह 16 अगस्त को सुबह घूमने गए थे. घूमने के बाद वह घर वापस नहीं लौटे थे जिसके बाद उसकी पत्नी ने थानें में इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद नरेश का शव 20 अगस्त की रात जंगल में मिला था और इस घटना की जांच करते हुए पुलिस ने अनिल और हेमंत को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद आरोपियों के परिवार वाले आए दिन उसे परेशान करते हैं. वहीं शुक्रवार को दोपहर को आरोपियों के परिवार वालों ने घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज की थी. इस दौरान इन्होंने कहा था कि अभी तो तुम्हारे पति की हत्या की गई है अगर मुकदमे की पैरवी बंद नहीं की तो कोई मुकदमा दर्ज कराने लायक नहीं बचेगा.
कानपुर में ट्रिपल मर्डर, घर में फंदे में लटके मिला दंपति और बेटे का शव
बता दें कि यह रजिंश 2013 से चली आ रही है जब हेमंत का भाई अनिल तेजाब की बोतल लेकर नरेश से झगड़ा करने आया था. इस दौरान छीना झपटी में बोतल से छिटक कर तेजाब अनिल के चेहरे पर गिर गया था. इस बात को लेकर हेमंत ने नरेश के पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया था. हालांकि अब हेमंत और नरेश के परिवार के बीच चल रही रंजिश ने खूनी रंग ले चुकी है.
अन्य खबरें
यूपी के 75 जिलों में 4 अक्टूबर को हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, फुल डिटेल्स
यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी ने की तैयारी तेज, AIMIM इन 100 उम्मीदवारों को देगी टिकट
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना काल में नौकरी गंवा चुके इन लोगों को मिलेगी सैलरी
छत्तीसगढ़ में हलचल के बीच कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए CM भूपेश बघेल को दी अहम जिम्मेदारी