लखनऊ: KGMU के हर डिपार्टमेंट में स्क्रीनिंग शुरू, 30 स्टाफ मेंबर निकले थे कोरोना
- केजीएमयू में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर केजीएमयू प्रशासन ने हर डिपार्टमेंट में स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू की है. इससे पहले की गई स्क्रीनिंग में 30 रेजिडेंस डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

लखनऊ: केजीएमयू में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. आए दिन केजीएमयू के डॉक्टर, नर्स, हाऊस कीपिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित हो रहें हैं. बुधवार को बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर केजीएमयू प्रशासन ने हर डिपार्टमेंट में स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू की है. इससे पहले की गई स्क्रीनिंग में 30 रेजिडेंस डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह जानकारी केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने मिडिया को दी.
बात दें की मंगलवार को केजीएमयू के वीसी लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. गौरतलब है कि कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी बीते साल 21 अगस्त 2020 को भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी के कोरोना पॉजिटिव होने में हैरान करने वाली बात ये है, कि वह कोरोना संक्रमण रोकथाम टीके के दोनों डोज ले चुके हैं उसके बाद भी वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
यूपी सरकार नाइट कर्फ्यू और सभी को कोरोना वैक्सीन लगाने पर करे विचार: हाईकोर्ट
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4689 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ यहां बुधवार तक मरीजों का आंकड़ा 27509 तक पहुंच गया है. इस दौरान 30 नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 8924 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी दी.
बांदा जेल पहुंचा मुख्तार अंसारी, जानें किस बैरक में है मुख्तार का नया ठिकाना
वहीं पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 55250 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में बुधवार तक मरीजों का आंकड़ा 12801785 तक पहुंच गया है. इस दौरान 630 नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 166177 पहुंच गई है.
मुख्तार अंसारी की वापसी में बदला काफिले का रूट, चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की नजर
देशभर में बीते 24 घंटे में 59856 मरीज महामारी से ठीक हुए हैं और इसी के साथ अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 11792135 तक पहुंच गई है जो रिकवरी दर के करीब 92.11% फीसदी तक लेकर जाता है. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 843473 है.
अन्य खबरें
UP जेल मंत्री बोले- योगी सरकार में गुंडे, अपराधी यूपी में रहने से डरते हैं
पंजाब से UP जेल में मुख्तार अंसारी को किया शिफ्ट, होगी कोरोना जांच
सिम से जुड़े बैंक खाते वालों सावधान! कागज जमा करने के मैसेज से गायब हो रही रकम