यूपी में कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर, 24 घंटे में आए 700 नए कोविड केस

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 2:03 PM IST
  • यूपी में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 700 नए केस सामने आए है. आज से राज्य के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. अब केवल नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक कर्फ्यू ही जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में केवल 700 नए कोरोना संक्रमित मिले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर है. बीते 24 घंटे में 2.90 लाख कोविड टेस्ट होने के बाद भी प्रदेश में केवल 700 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं कुल सक्रिय मामले अब 12,000 है. प्रदेश के किसी भी राज्य में अब कोरोना के 600 से अधिक एक्टिव केस नहीं है. इस कारण सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जा रही है. बुधवार यानी आज से सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. अब केवल वीकली और नाइट कर्फ्यू ही जारी रहेगा.

कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपनाई गई टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति से प्रदेश में कोविड केस लगातार कम हो रहे है. यूपी में लोगों की कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98 फीसदी है. वहीं कोविड टेस्ट पॉजिटिव रेट 0.2 प्रतिशत है. बीते मंगलवार को राज्य में 4.22 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. कोरोना केसों में आई कमी के बाद अब सभी जिलों में आवागमन और अन्य गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो पाएंगी. पूरे प्रदेश में केवल सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुलेंगे. नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक कर्फ्यू सभी जगह सामान्य रूप से लागू रहेगा.

खुशखबरी! यूपी में अब घर बैठे बनेगा लर्निंग डीएल, बस करना होगा ये काम, जानें

प्रदेश में कोरोना केसों में आई कमी को लेकर सीएम योगी ने कहा कि लगातार प्रयासों से कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा है कि हमें समझना होगा कि वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं. ऐसे में जरा सी लापरवाही से संक्रमण फिर से बढ़ सकता है. इसलिए सभी लोग मास्क, सैनिटाइजर और सार्वजनिक दूरी जैसे कोविड बचाव के नियमों को अपनी जीवनशैली में शामिल करें. साथ ही बेवजह घर से बाहर निकलने से भी बचे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें