लखनऊ: तीन भाइयों को सांप ने डसा, तीनों की मौत, परिवार में छाया कोहराम
- लखनऊ के पास एक गाँव में घर के आंगन में सो रहे तीन भाइयों को सांप ने डसा, तीनों की मौत, परिवार में छाया कोहराम

लखनऊ.ग्राम पिपरी मजरे पिपराकलां निवासी सुनील कुमार के तीन बच्चे थे. तीनों बच्चे अपनी मां के साथ घर में आंगन में सो रहे थे. रात को तीनों ही बच्चों को सांप ने डस लिया. जिसके चलते तीनों की मौत हो गई. परिवार का मुखिया सुनील मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था.
लखनऊ के सदरपुर थाना क्षेत्र के गाँव पिपरी मजरे पिपराकला निवासी सुनील कुमार के तीन बच्चों को सांप ने डस लिया. जिससे तीनों ही बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुनील की पत्नी बच्चों के साथ घर में जमीन पर बिस्तर कर सो रही थी. रात में परिवार के लिए सांप काल बनकर आया और उसने तीनों बच्चों शालू, पवन और अंश को डस लिया. एक बार तीनों ही बचे अचेत हो गए और थोड़ी देर बाद तीनों ही बच्चों की मौत हो गई. परिवार के मुखिया सुनिल की आर्थिक हालत बहुत खराब है. सुनील मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. उसके हिस्से में महज 6 बिस्वा जमीन है. घटना के बाद इलाके में शोक की छा गया है .
अन्य खबरें
लखनऊ: डिप्टी सीएम का बेटा बनकर मंत्री से नौकरी की पैरवी करने वाला ठग गिरफ्तार
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ मेदांता में भर्ती
थल सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे ने लखनऊ में की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
लखनऊ में बनेगा अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट का ऑफिस