लखनऊ: तीन भाइयों को सांप ने डसा, तीनों की मौत, परिवार में छाया कोहराम

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 7:41 AM IST
  • लखनऊ के पास एक गाँव में घर के आंगन में सो रहे तीन भाइयों को सांप ने डसा, तीनों की मौत, परिवार में छाया कोहराम
तीन भाइयों को सांप ने डसा

लखनऊ.ग्राम पिपरी मजरे पिपराकलां निवासी सुनील कुमार के तीन बच्चे थे. तीनों बच्चे अपनी मां के साथ घर में आंगन में सो रहे थे. रात को तीनों ही बच्चों को सांप ने डस लिया. जिसके चलते तीनों की मौत हो गई. परिवार का मुखिया सुनील मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था.

लखनऊ के सदरपुर थाना क्षेत्र के गाँव पिपरी मजरे पिपराकला निवासी सुनील कुमार के तीन बच्चों को सांप ने डस लिया. जिससे तीनों ही बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुनील की पत्नी बच्चों के साथ घर में जमीन पर बिस्तर कर सो रही थी. रात में परिवार के लिए सांप काल बनकर आया और उसने तीनों बच्चों शालू, पवन और अंश को डस लिया. एक बार तीनों ही बचे अचेत हो गए और थोड़ी देर बाद तीनों ही बच्चों की मौत हो गई. परिवार के मुखिया सुनिल की आर्थिक हालत बहुत खराब है. सुनील मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. उसके हिस्से में महज 6 बिस्वा जमीन है. घटना के बाद इलाके में शोक की छा गया है .

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें