अंसारी के शूटर हनुमान के एनकाउंटर पर पिता बोले- बेटे को घर से उठाकर मार डाला

Smart News Team, Last updated: Sun, 9th Aug 2020, 4:25 PM IST
  • राजधानी लखनऊ में पुलिस ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी राकेश उर्फ हनुमान पांडेय का एनकाउंटर कर दिया.
मुख्तार अंसारी का करीबी राकेश उर्फ हनुमान पांडेय का एनकाउंट कर दिया गया है.

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद की हत्या के आरोपी और गैंग्सटर मुख्तार अंसारी के करीबी राकेश उर्फ हनुमान पांडेय का लखनऊ में पुलिस की एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर कर दिया. हनुमान के पिता ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. उनके पिता ने कहा है कि उनके बेटे को घर से उठाकर पुलिस ने मारा डाला. 

आर्मी से रिटायर हनुमान पांडेय के पिता बालदत्त पांडेय ने कहा कि उनके बेटे को पुलिस ने लखनऊ स्थित घर से शनिवार रात 3 बजे उठा लिया और एनकाउंटर कर दिया. हनुमान अपनी मां का लखनऊ में इलाज करा रहा था. कब उसपर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित हुआ कभी पता नहीं चला. अधिकतर मामलों में वह बरी हो गया था और बाहर था.

मुख्तार अंसारी के करीबी हनुमान पांडे का एनकाउंटर, बीजेपी MLA की हत्या का था आरोप

 हनुमान पांडेय गैंग्सटर मुन्ना बजरंगी का भी करीबी था. मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था. हनुमान पांडेय का आतंक बढ़ने के बाद उसके सिर पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर दिया गया था.

मेरठ : हापुड़ में दरिंदगी का शिकार हुई मासूम की हालत गंभीर, आरोपी फरार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें