IPL 2022: लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम लगभग पूरी, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी मैदान में

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sun, 13th Feb 2022, 7:32 PM IST
  • लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2022 सीजन के लिए लगभग टीम पूरी कर ली है. टीम के पास पांच तेज गेंदबाज, तीन स्पिन ऑलराउंडर, दो-दो की संख्या में विकेट कीपर, बल्लेबाज, तेज गंदबाजी ऑलराउंडर और एक स्पिनर मिलाकर कुल 15 खिलाड़ी हो गए हैं.
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पूरी

लखनऊ. लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2022 सीजन के लिए लगभग टीम पूरी कर ली है. टीम के पास पांच तेज गेंदबाज, तीन स्पिन ऑलराउंडर, दो-दो की संख्या में विकेट कीपर, बल्लेबाज, तेज गंदबाजी ऑलराउंडर और एक स्पिनर मिलाकर कुल 15 खिलाड़ी हो गए हैं.

लखनऊ फ्रेंचाइजी के टीम में मनीष पांडेय और मनन वोहरा दो फुल टाइम बल्लेबाज व विकेट कीपर के भूमिका में केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक मेदान में होंगे. इसके आलावा टीम में दो तेज गंदबाजी ऑलराउंडर के रुप में मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर भी रहेंगे.आईपीएल 2022 सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से तीन स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका वाले खिलाड़ी दिपक हूडा, क्रुणाल पंड्या और कृष्णप्पा गौतम टीम का हिस्सा हैं. नए फ्रेंचाइजी की इस टीम में इकलौते स्पिनर खिलाड़ी रवि बिश्नौई हैं. टीम के पास पांच खिलाड़ी तेज गेंदबाज के बतौर हैं. इन पांचों में शाहबाज नदीम, मार्क वुड, आवोश खान, अंकित राजपूत और दुष्मंता चमीरा शामिल हैं.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने दूसरे दिन खरीदे ये खिलाड़ी, चमीरा 2 करोड़ में टीम में शामिल

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

बता दें कि पिछली बार के आईपीएल सीजन में 8 टीमें हिस्सा ले रही थी मगर साल 2022 के सीजन में दस टीमें खेलने जा रही हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो नए, लखनऊ फ्रेंचाइजी और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की टीमों को शामिल किया है. जिसमें से लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम को इन दिनों आधिकारिक तौर पर लखनऊ सुपरजायंट्स के नाम से जाना जा रहा है. संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली आरपी-एसजीपी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी हासिल की है. वहीं अहमदाबाद फ्रैंचाइजी को पाने के लिए सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई. संजीव गोयनका इससे पहले दो साल के लिए पुणे फ्रैंचाइजी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के मालिक रहे चुके हैं. साल 2017 में संजीव गोयनका ग्रुप ने पुणे फ्रेंचाइजी खरीदी थी और उसका नाम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स ही रखा था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें