लखनऊ : इंदिरानगर में जूलरी शॉप से हीरे की चार अंगूठियां ले उड़े दंपती

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Feb 2021, 10:08 AM IST
  • इंदिरानगर के नीलगिरी चौराहे पर स्थित रत्नराशि ज्वैलर्स शॉप पर दंपती ने हीरे की अंगुठियां पार कर दी। दंपती के जाते ही जब दुकान मालिक ने अंगुठियों का मिलना किया तो उसे चोरी का पता चला। हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दंपती की फोटो कैद हो गई है। इंदिरानगर पुलिस दंपती की तलाश कर रही है।
सांकेतिक फोटो

लखनऊ : इंदिरानगर के नीलगिरी चौराहे पर स्थित एक जूलरी शॉप में ग्राहक बनकर पहुंचे दंपती ने हीरे की अंगूठी पार कर दी। पीड़ित की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इंदिरानगर निवासी शुभ चंद्र जैन की नीलगिरी चौराहे पर रत्नराशि ज्वैलर्स के नाम से जूलरी शॉप है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह और उनके पिता सुभाष चंद्र जैन शॉप पर थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक आदमी और एक औरत उनकी शॉप पर पहुंचे। उन्होंने भाई की इंगेजमेंट के लिए अंगूठी खरीदने की इच्छा जाहिर की और हीरे के सिंगल नग की अंगूठियां दिखाने को कहा। कई अंगूठियां देखने के बाद पसंद न आने की बात कहते हुए दोनों टप्पेबाज जल्दबाजी में शॉप से निकल गए। अचानक टप्पेबाजों को जाते देख शुभ को शक हुआ। उन्होंने जूलरी का मिलान किया तो पता चला की हीरे की चार अंगूठियां कम हैं। उन्होंने बताया कि चोरी गई अंगूठियों की कीमत करीब 2 लाख रुपये के आसपास है। सूचना पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान दुकान में लगे कैमरे में टप्पेबाजों का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। इसके अलावा मलिक के पास टप्पेबाजों का मोबाइल नंबर भी है, जो ट्रू कॉलर पर मृत्युंजय कुमार सिंह दिखा रहा है। इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत कुमार मिश्रा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी और मोबाइल नंबर की मदद से टप्पेबाजों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

CM योगी से मुलाकात कर डिजायनर मनीष त्रिपाठी ने दिखाई रामलला की बसंत पंचमी ड्रेस

शुभ ने बताया कि उनके वहां टप्पेबाजी होने पर व्यापारी इकठ्ठा हो गए। इस दौरान पता चला की वही टप्पेबाज उनकी शॉप आने से पहले भूतनाथ मार्केट में स्थित एक जूलरी शॉप पर गए थे। हालांकि वहां पर वह चोरी करने में नाकाम रहे। लगातार हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं से परेशान व्यापारी सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिले। शुभ ने बताया कि कमिश्नर डीके ठाकुर ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें