लखनऊः आइएएस दंपत‍ि का व‍िवाद पहुंचा थाने, महिला IAS ने कहा- हनीमून पर ही खुल गई थी पति की पोल

Sumit Rajak, Last updated: Wed, 2nd Feb 2022, 11:36 AM IST
  • एक आईएएस दंपति की आपसी तकरार लखनऊ में थाने तक पहुंच गई. यहां एक महिला आईएएस ने अपने आईएएस पति पर शारीरिक अक्षमता, मारपीट करने और लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस संबंध में पुलिस ने बताया कि वह महिला आईएएस की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है.
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ. एक आईएएस दंपति की आपसी तकरार लखनऊ में थाने तक पहुंच गई. यहां एक महिला आईएएस ने अपने आईएएस पति पर शारीरिक अक्षमता, मारपीट करने और लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस संबंध में पुलिस ने बताया कि वह महिला आईएएस की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है.

बता दें कि मंगलवार को महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि उसके पति रिटायर्ड आईएएस शारीरिक रूप से अक्षम है. महिला आईएएस अधिकारी ने यह भी बताया कि वो इस बात को पिछले 32 साल से छुपा रहे थे. महिला ने आगे कहा कि उनके पति उल्टा उन पर शारीरिक अक्षमता का आरोप लगाते हुए मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे थे. बता दें कि वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी उत्तर प्रदेश की अहम पद पर तैनात हैं.

नेशनल पीजी कॉलेज में आठ फरवरी से दो मार्च तक होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं

जानकारी का अनुसार महिला आईएएस अधिकारी ने बताया कि उनकी शादी 5 मई, 1990 में हुई थी. हनीमून के दौरान ही उनके पति शारीरिक तौर पर अक्षम होने की जानकारी हो गई थी. इसके बाद से पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. महिला आइएएस ने आरोप लगाया कि पति की शारीरिक अक्षमता के कारण उनका परिवार कभी पूरा नहीं हो सका. पति उन्हें धमकाते रहते थे. उन्होंने यहां तक आरोप लगाए कि अगर वह उनकी जरूरतें नहीं पूरी कर सकेंगी तो वह किसी अन्य महिला के साथ रहेंगे.

महिला आईएएस का आरोप लगाया कि कुछ माह पहले वह और उनकी मां कोरोना संक्रमित हो गई थीं, जिस वजह से हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इस बीच उनके पति ने उनके बैंक खाते से 19.50 लाख रुपये का गबन किया. साथ ही पति ने डाक्टर को दिखाए बिना उन्हें गलत दवाइयां देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान उन्हें ब्लैक फंगस बीमारी हुई, लेकिन पति ने उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी, जिससे समय पर मुझे इलाज न मिल सके और समस्या गंभीर होती जाए. वहीं शादी के इतने दिनों बाद ऐसे आरोप लगाने को लेकर सवाल पर उन्होंने बताया कि परिवार को टूटने से बचाने के लिए वह इतने दिनों सारे दुख तकलीफ सहती रहीं, लेकिन अब मामला उनकी बर्दाश्त से बाहर हो चुका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें