लखनऊ में खेलते समय करंट लगने से झुलसे तीन बच्चे, दो की मौत, एक गंभीर
- लखनऊ में करंट से झुलसने के बाद 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है जिसका इलाज किया जा रहा है.

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के बीकेटी में करंट लगने से तीन बच्चा झुलस गए. घटना के समय तीनों बच्चे खेल रहे थे. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सात साल के बच्चे और पांच साल की मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीसरी बच्ची की हालत देखते हुए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया है. एक घर के दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बीकेटी के बड़ी देवरई गांव का है. घटना के समय तीनों बच्चे घर में खेल रहे थे. अचानक करंट की चपेट में आ गए. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने तीनों बच्चों को बीकेटी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दो बच्चे 7 साल के सुरेंद्र और पांच साल की शिवानी को मृत घोषित कर दिया.
राकेश पांडे एनकाउंटर मामले में STF को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, DGP दें जवाब
तीन साल की बच्ची सोनी की हालत गंभीर है जिसको आगे के इलाज के लिए राजधानी के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर एक ही घर में दो बच्चों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा है.
#VIDEO: लखनऊ में दुखद हादसा, घर में खेलते हुए कंरट से झुलसे दो बच्चों की मौत, एक बच्ची की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम. #Lucknow pic.twitter.com/wPHUHpb6EV
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) September 3, 2020
अन्य खबरें
राकेश पांडे एनकाउंटर मामले में STF को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, DGP दें जवाब
लखनऊ में सपा कार्यकर्ता निकले कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय सोमवार तक बंद
लखनऊ के मोहन लालगंज तहसील में मिले कोरोना संक्रमित, दो दिन बंद रहेगा कार्यालय
लखनऊ के इंटौंजा में कार और ट्रक में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत