विजय वर्ष समारोह को लेकर लखनऊ में 3 दिन बदला रहेगा ट्रैफिक, जानें नए आवागमन के मार्ग
- लखनऊ में 3 दिनों तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. 9 दिसंबर को विधानसभा के सामने स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह मनाया जाएगा. वहीं इस कार्यक्रम का रिहर्सल पांच और सात दिसंबर को होगा. इस वजह से इन तीनो ही दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. इस दौरान किस रास्ते से जाना है, किस रास्ते से नहीं ये जानने के बाद ही घर से निकलें. अन्यथा बीच रास्ते पर यातायात के बदले रुट परेशान कर सकते हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3 दिनों तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. एक भव्य कार्यक्रम को लेकर यह व्यवस्था बदली जा रही है. इस दौरान किस रास्ते से जाना है, किस रास्ते से नहीं ये जानने के बाद ही घर से निकलें. अन्यथा बीच रास्ते पर यातायात के बदले रुट परेशान कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर को विधानसभा के सामने स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह मनाया जाएगा. साल 1971 में पाकिस्तान पर विजय प्राप्ति के उपलक्ष्य में यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को लेकर अभी से ही प्रशासन तैयारियों में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम का रिहर्सल पांच और सात दिसंबर को होगा. वहीं, नौ दिसंबर को सुबह आठ बजे से विधानसभा मुख्य मार्ग पर कार्यक्रम होगा. जिस कारण इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. इस दौरान दफ्तर, स्कूल या किसी जरूरी काम से बाहर निकल रहे लोगों को सलाह दिया जाता है कि वे घर से बाहर निकलने से पहले मैं आवागमन के मार्ग अवश्य जान लें. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने इसके लिए प्लान ए और प्लान बी नियम बनाये हैं. जिसके तहत आवागमन सुचारू रूप से हो सके.
सावधान ! एक्सपर्ट का दावा- जनवरी फरवरी में आएगी कोरोना की तीसरी लहर
प्लान ए-केकेसी से हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था
इधर रोक रहेगी
-केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय, राणा प्रताप चौराहा की ओर रोडवेज एवं सिटी बसें नही जा सकेगा.
इधर से जाएं
-यह यातायात लोको चौराहा, कॅुवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैंट, एसएन ओबर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधीसेतु होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
इधर रोक रहेगी
-कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (वर्लिग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नही आ सकेगा.
इधर से जाएं
-यह यातायात बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर जा सकेगा.
इधर रोक रहेगी
-आईटी चौराहा, कैसरबाग, चौक की ओर से आने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा.
इधर से जाएं
-यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर जा सकेगा.
प्लान बी-रायल होटल (बापू भवन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्था
इधर रोक रहेगी
-रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेंडी एवं कंधारी बाजार (सुपर मार्केट) लालबाग चौराहा के बीच यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
इधर रोक रहेगी
-सिसेंडी की तरफ व कंधारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले यातायात को चौराहा की ओर नहीं आने दिया जायेगा.
उक्त दोनों रूट के वाहन इधर से जाएं
उक्त दोनों मार्गो के वाहन डा. सूजा रोड या लालबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
अन्य खबरें
VIDEO: लखनऊ में कैंडल मार्च निकाल रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर UP पुलिस का लाठीचार्ज
Corona Omicron Variant: UP में नई गाइडलाइन जारी, लखनऊ एयरपोर्ट पर टीम अलर्ट
लखनऊ: विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष रोजगार मेला, स्वरोजगार के लिए 10 हजार की आर्थिक मदद