15 सेंटरों में होगी लखनऊ यूनिवर्सिटी की BBA, बीकॉम ऑनर्स और BCA की परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 10:30 AM IST
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी ने BBA, बीकॉम ऑनर्स और BCA की ऑफलाइन परीक्षा लेने का फैसाल किया है, जिसको देखते हुए यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी करना शुरू कर दी है.
15 सेंटरों में होगी लखनऊ यूनिवर्सिटी की BBA, बीकॉम ऑनर्स और BCA की परीक्षा

लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से BBA, BCom Hons और BCA की ऑफलाइन परीक्षा लेने का फैसाल किया है, जिसको देखते हुए यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी करना शुरू कर दी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने सोमवार को BBA, BCom Hons और BCA के एग्जाम सेंटर बना दिए हैं. 

किस कॉलेज का कोर्स किस कॉलेज में गया है इसकी पूरी सूची एलयू ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. साथ ही बताया जा रहा है कि BBA की परीक्षा 7 केन्द्रों पर होगी, जिसके लिए एलयू न्यू कैम्पस, जेएनपीजी कॉलेज, कालीचरण महाविद्यालय, कॅरियर कॉन्वेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज, हीरा लाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रजत पीजी कॉलेज औक लखनऊ पब्लिक स्कूल ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. 

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 जुलाई तक बढ़ाई परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि

वहीं BCom Hons के लिए एलयू ओल्ड कैम्पस, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस डिग्री कॉलेज, रामा डिग्री कॉलेज और श्रीगुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज समेत चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. बता दें कि BCA के लिए एलयू न्यू कैम्पस, एसकेडी एकेडमी रायबरेली रोड सीडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज और लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज समेत चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

अब ऑनलाइन लीव में हेरफेर नहीं कर पाएंगे सरकारी टीचर, शुरू हुई ये व्यवस्था

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें