लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 15 जनवरी से, मार्च में आएगा रिजल्ट

Smart Branded Content Desk, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 10:16 AM IST
सत्र समय पर लाने के लिए एलयू ने तैयारी की है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में सेमेस्टर परीक्षाएं करवाई जाएंगी। मार्च के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित होगा। फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल में करवाने की तैयारी है। 
लखनऊ यूनिवर्सिटी

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि तैयारियां हो चुकी हैं। सत्र समय पर रखने के लिए एमसीक्यू प्रणाली पर परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया गया है। 15 जनवरी से बैक पेपर की परीक्षाएं प्रस्तावित है। परीक्षाएं करीब 4 दिन चलेंगी। एग्जाम शेड्यूल जल्दी ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

लखनऊ से 25 सदस्यीय दल राज्य थ्रो चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा

इसके अलावा जनवरी के अंतिम सप्ताह से सेमेस्टर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं करवाने की तैयारी है। परिणाम मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिए जएंगे। फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई प्रथम सप्ताह में करवाने पर विचार किया जा रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध महाविद्यालय के स्टूडेंट्स की बीईएलएड प्रथम वर्ष 2020 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2020 में होनी थीं, जो कोविड-19 के कारण नहीं हो सकीं। अब परीक्षाफल तैयार करने वाली गठित समिति के निर्णयानुसार स्टूडेंट्स को पुनरीक्षण के लिए एक माह का समय दिया जाएगा। इसके बाद फरवरी के प्रथम सप्ताह पुराने पैटर्न पर परीक्षाएं होंगी।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें