लखनऊ: एलयू को मिले तीन नए कैंपस, रोजगार दिलाने वाले कोर्स की होगी पढ़ाई
- लखनऊ विश्वविद्यालय को तीन नए परिसर मिल रहे है. जिनमे वर्तमान के परिस्थितियों के अनुसार कोर्स का चयन किया जाएगा. जिसे खत्म करने के बाद छात्रों को जल्द रोजगार मिल सके. वहीं इसमें पारम्परिक कोर्स बीए, बी.कॉम जैसे पाठ्यक्रम को नहीं पढ़ाया जाएगा.
_1610945520170_1610945526552.jpg)
लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय को तीन नए परिसर मिलने वाले है. जिसमे से एक तो राजधानी में तो बाकी दो सीतापुर में होंगे. वहीं इन टेनों परिसरों की खूबी होगी कज इनमें पारम्परिक कोर्स को छोड़कर उद्योग की मांग और रोजगार परक कोर्स पढ़ाए जाएंगे. साथ ही प्रशासन ने भी साफ कर दिया है कि उन्ही पाठ्यक्रम का चुनाव किया जाय जिससे छात्रों को कोर्स खत्म करते ही रोजगार मिल सके. साथ ही स्थानीय अवश्यकताओं को देखते हुए भी पाठ्यक्रमों के चुनाव किया जाय. वहीं अभी तीनो परिसरों का निर्माण कार्य चल रहा है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में शामिल होने वाले तीनों महाविद्यालय का नाम ये है- राजकीय महाविद्यालय लतिफनगर सरोजनीनगर, राजकीय महिला महाविद्यालय ठाकुर नगर मिश्रिख सीतापुर और राजकीय महिला महाविद्यालय शेख सराय सीतापुर है. जिनका अभी तक निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमे से राजधानी में राजकीय महाविद्यालय सरोजनीनगर का अभी तक 26% फीसद ही निर्माण हुआ है. वहीं इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी यूपी राज्य निर्माण संघटन लिमिटेड को दिया गया है.
फर्जी सिम से लाखों का लेनदेन कर रहे 14 ATS ने किए गिरफ्तार, दो विदेशियों की तलाश
वहीं बात करे राजकीय महिला महाविद्यालय ठाकुर नगर मिश्रित की तो इसका भी अभी तक 46% फीसद ही निर्माण कार्य पूरा हो पाया है और इसके निर्माण कार्य को निगम लिमिटेड देख रहा है. साथ ही राजकीय महिला महाविद्यालय शेख सराय का निर्माण कार्य 78% फीसद तक पूरा हो चुका है. वहीं इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी को आवास एवं विकास परिषद को सौंपी गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश- यूपी में सख्ती से हो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन
तीनों महाविद्यालय के निर्माण के बाद विश्वविद्यालय को सौप दिया जाएगा. आपको बता दे कि अपर मुख्य सचिव मोनिका इस गर्ग ने विश्वविद्यालय को शैक्षिक सत्र 2021-22 और आगामी सत्रों में तैयार हो रहे तीनों संघटन महाविद्यालय के रूप में संचालित करने के लिए योजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा है.
अन्य खबरें
लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर हादसा, शहीद एक्सप्रेस ट्रेन के 2 डब्बे पटरी से उतरे
लखनऊ की पॉश कॉलोनी में घर का सपना होगा पूरा, जानें कहां मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, ट्रक से टकराकर बस खाई में गिरी, चालक की मौत
लखनऊ सीजी सिटी में बनेगा आईटीबीपी का पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय, LDA देगा जमीन