लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जून में हो सकती हैं स्नातक प्रवेश परीक्षा, जानें डिटेल

Smart News Team, Last updated: Thu, 29th Apr 2021, 7:27 AM IST
  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा को जून में कराया जा सकता है. वही लखनऊ यूनिवर्सिटी ने इसके अवेदन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जून में हो सकती हैं स्नातक प्रवेश परीक्षा, जानें डिटेल

लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. इतना ही नहीं सभी स्कूल और कॉलेज भी बन्द ही चल रहे रहे. इसी बीच लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए भरे जाने वाले आवेदन की तारीख बढ़ाकर 3 मई कर दी है. वही बताया जा रहा है कि यह अभी आगे और बढ़ सकता है. साथ ही मिली जानकारी के अनुसार इसकी एंट्रेंस एग्जाम को जून महीने में कराया जा सकता है. 

वही बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए इससे पहले बीएड सयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि को स्थगित किया जा चुका है. जिसका आयोजन लखनऊ यूनिवर्सिटी करने वाला था. वही यह परीक्षा अगले महीने 19 मई को होनी थी. जिसे अब स्थगित किया जा चुका है. इसकी प्रवेश परीक्षा कब होगी इसका निर्धारण 15 मई के बाद किया जाएगा. 

यूपी की योगी सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई को उठाया बड़ा कदम, बनाया गया कंट्रोल रूम

इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को टाल चुका है. वही कोरोना को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए थे कि कक्षा 1 से लेकर 11वीं तक के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाए. वही बारहवीं की बोर्ड परीक्षा कब होगी इसपर सरकार 15 मई के बाद कोई फैसला ले सकती है.

यूपी पंचायत चुनाव: रिजल्ट के दिन निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर जाए उम्मीदवार वरना...

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें