लखनऊ यूनिवर्सिटी में 18 फरवरी से शुरू होगी एमएससी की सेमेस्टर परीक्षाएं, देखें एग्जाम शेड्यूल

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 6:16 PM IST
  • लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेजों में दर्जन भर से अधिक विषयों में संचालित एमएससी कोर्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 फरवरी से ऑफलाइन आयोजित कराई जाएगी. कई विषयों में M.Sc. कोर्स की परीक्षाओं के साथ एमकॉम के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी इसी तारीख से शुरु होगी.
लखनऊ यूनिवर्सिटी में 18 फरवरी से शुरू होगी एमएससी की सेमेस्टर परीक्षाएं

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेजों में दर्जन भर से अधिक विषयों में संचालित एमएससी कोर्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 फरवरी से ऑफलाइन आयोजित कराई जाएगी. कई विषयों में M.Sc. कोर्स की परीक्षाओं के साथ एमकॉम के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी इसी तारीख से शुरु होगी. बता दें कि विश्वविद्यालय की तरफ से ये परीक्षाएं नए साल के जनवरी महीने में आयोजित कराए जाने थे. लेकिन तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते रद्द करा दी गई थीं.

शनिवार को यूनिवर्सिटी परीक्षा विभाग की तरफ से दर्जन से अधिक कोर्स के नए परीक्षा शेड्यूल जारी किए गए हैं. इ्सके तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरु होकर 9 मार्च तक आयोजित होगी. विश्वविद्यालय द्वारा ये सभी परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जाएगी. परीक्षा के विषय में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी ने कहा है कि यूपी सरकार की तरफ से ऑनलाइन परीक्षा का निर्देश नहीं है.

यूपी चुनाव: BJP ने लता जी के निधन के चलते बदला चुनावी घोषणा पत्र के ऐलान का दिन

एमएससी जियोलॉजी (ओल्ड कोर्स) की परीक्षाएं 17 फरवरी शुरु होगी.

18 फरवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षाएं

एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी- सेमेस्टर तीन

एमएससी बायोकेमिस्ट्री (न्यू कोर्स)- सेमेस्टर तीन

एमएससी फार्मा केमिस्ट्री-सेमेस्टर तीन

एमएससी न्यूट्रीशन-सेमेस्टर 3 (न्यू कोर्स)

एमएससी फिजिक्स- सेमेस्टर तीन

एमए/एमएससी स्टैटिक्स- सेमेस्टर तीन

एमएससी जूलॉजी- सेमेस्टर 3 (एक्जम्प्टेड/बैकपेपर/इम्प्रूवमेंट)

एमएससी बायोकेमिस्ट्री (ओल्ड कोर्स)- सेमेस्टर 3 के बैकपेपर/ इम्प्रूवमेंट

18 फरवरी से 2 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाएं

एमएससी केमिस्ट्री- सेमेस्टर तीन

एमएससी कम्प्यूटर साइंस- सेमेस्टर तीन

एमएससी जियोलॉजी- सेमेस्टर तीन

एमकॉम- सेमेस्टर तीन (CBCS)

एमए/एमएससी मैथ्स- सेमेस्टर तीन (सीबीसीएस)

एमकॉम (ओल्ड कोर्स)- सेमेस्टर तीन- (एक्जम्प्टेड/बैकपेपर/इम्प्रूवमेंट)

एमएससी न्यूक्लियर मेडिसिन- सेमेस्टर तीन

एमएससी जूलॉजी (न्यू कोर्स)- सेमेस्टर तीन 

इसके आलावा 18 फरवरी से 5 मार्च के बीच एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स- सेमेस्टर तीन और 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच एमए/एमएससी मैथ्स- सेमेस्टर तीन (एक्जम्प्टेड/बैकपेपर/इम्प्रूवमेंट) की परीक्षाएं आयोजित करायी जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें