लखनऊ विश्वविद्यालय के पद्मश्री से सम्मानित प्रो. बीके शुक्ला की कोरोना से मौत, अस्पताल में चल रहा था इलाज
- लखनऊ विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के वरिष्ठ शिक्षक और पद्मश्री से सम्मानित प्रो. बीके शुक्ला का मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. उन्होंने सुबह पांच बजे लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. प्रो. शुक्ला को 2019 में पद्मश्री सम्मान मिला था.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के वरिष्ठ शिक्षक पद्मश्री प्रो. बीके शुक्ला का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. कुछ दिनों पहले प्रो. शुक्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन हालत गंभीर होने के बाद उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उनका निधन हो गया. इससे कुछ दिनों पहले यूनिवर्सिटी के प्रो. एके शर्मा का निधन भी हो गया था. प्रो शुक्ला को 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
प्रो. शुक्ला के निधन के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने शोक जताया. विवि के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रो शुकला के अतिरिक्त एक दर्जन ज्यादा अध्यापक कोरोना की चपेट में आए थे. जिसमे एक अन्य शिक्षक हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय ने 10 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला किया है.
IAS-IPS फ्री कोचिंग की तरह योगी सरकार टीईटी कैंडिडेट्स को भी देगी मुफ्त शिक्षा
2019 में मिला था पदमश्री सम्मान
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो शुक्ला को शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने के लिए 2019 में पदमश्री सम्मान से नवाजा गया था. उन्होंने 1992 में बतौर शिक्षक एलयू में पढ़ाना शुरू किया. वह संस्कृत व ज्योतिर्विज्ञान विभाग के हेड भी रहे. इसके अलावा उन्होंने ज्योतिर्विज्ञान विभाग के संयोजक और अभिनव गुप्त शोध संस्थान के निदेशक का भी पदभार रहा है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो विनीत वर्मा ने कहा कि प्रो बीके शुक्ला के जाने से लखनऊ विश्वविद्यालय समेत शिक्षा जगत की बड़ी क्षति हुई हुई है.
लापरवाही: कंटेनमेंट जोन में कहीं चल रही कोचिंग क्लास, कहीं इंतजामों की कमी
लखनऊ में 10 अप्रैल तक सभी कॉलेजो में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, DM का आदेश जारी
अन्य खबरें
IAS-IPS फ्री कोचिंग की तरह योगी सरकार टीईटी कैंडिडेट्स को भी देगी मुफ्त शिक्षा
बुजुर्गों की परेशानियों का समाधान करेगा एक फोन कॉल, हेल्पलाइन होगी शुरू
लखनऊ सर्राफा बाजार में स्थिर रहा सोना चांदी की कीमतें गिरी, सब्जी मंडी थोक रेट
चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की मौत होने पर 30 लाख देगी योगी सरकार