लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी की अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट, ऐसे देखें रिजल्ट

Swati Gautam, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 4:31 PM IST
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रैजुएट कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट और कट ऑफ भी जारी कर दी है. रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा.
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी की अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट, ऐसे देखें रिजल्ट (फाइल फोटो)

लखनऊ. लखनऊ यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा 2021 में एडमिशन लिया था उनके लिए जरूरी सूचना है. बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी ने इन प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा. जिसके बाद आसानी से रिजल्ट चेक किया जा सकता है. बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी ने इस साल को अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ भी जारी कर दिया है.

बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अगस्त 2021 में विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा कराई थी. जो अभ्यर्थी इन प्रवेश परीक्षाओं में पास हो गए हैं उनको यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई कट ऑफ के अनुसार ही अभ्यर्थियों को काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में किसी भी अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट वेलिड नहीं पाए तो तुरंत ही उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा.

इलाहाबाद हाईकोर्ट कर्मचारियों का पीजीआई लखनऊ में होगा मुफ्त इलाज

ऐसे देखें रिजल्ट

लखनऊ यूनिवर्सिटी के नोटिस के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय 12वीं के अंक दर्ज नहीं किए थे उनको रैंक यूजीईटी 2021 और 10वीं के अंकों के आधार पर आवंटित की जाएगी. साथ ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट चेक करने के लिए लखनऊ विवि की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा. लिंक ओपन करने के बाद UG Courses 2021 Provisional Merit List का ऑप्शन सामने आ जाएगा. उस पर क्लिक करने पर अपने कोर्स का सिलेक्शन करें. एक पीडीएफ फाइल सामने आ जाएगी इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करेंगे तो आपके सामने रिजल्ट खुल जायेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें