लखनऊ विश्वविद्यालय ने UP B.ED काउंसलिंग शेड्यूल किया जारी, चार राउंड की होगी प्रक्रिया

Priya Gupta, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 8:51 AM IST
  • लखनऊ विश्वविद्यालय ने UP Bed काउंसलिंग शेड्यूल डेट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने UP B.ED काउंसलिंग शेड्यूल किया जारी

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की काउंसलिंग शेड्यूल डेट जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा बीएड की काउंसलिंग 17 सितम्बर से शुरू होगी. संयुक्त प्रवेश-परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि उम्मीदवार लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर व अग्रिम शुल्क जमा कर अपने मुताबिक, कॉलेज यूनिर्वसिटी चुन सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर देख सकते हैं.

जारी काउंसिलिंग शेड्यूल के मुताबिक, यह प्रक्रिया 17 सितम्बर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगी. उसके बाद हुई सीटों के लिए पूल काउंसलिंग कराई जाएगी जो 27 अक्टूबर तक चलेगी. उसके बाद उम्मीदवारों को कॉलेज एलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे. प्रो. बाजपेयी ने बताया कि अभ्यर्थी काउंसलिंग शुरू होने से पहले जरूरी दस्तावेजों को अपने पास रख लें और शुल्क आदि की भी व्यवस्था कर लें.

अर्हता प्रमाण पत्र नहीं मिला है तो वह पहले इसकी व्यवस्था कर लें. उम्मीदवार 'च्वाइस-फिलिंग' के लिए अपनी पसंद के बीएड कॉलेजों के कोड नोट भी कर सकते हैं जिससे बाद में उन्हें आसानी होगी.

काउंसलिंग शेड्यूल

फेज एक (रैंक 01 से 75000 तक)

17 से 21 सितम्बर- रजिस्ट्रेशन

21 से 24 सितम्बर- च्वाइस फिलिंग

25 सितम्बर- एलॉटमेंट

26 से 29- सीट कन्फर्मेशन और फीस का भुगतान

फेज दो (रैंक 75001 से 200000 तक और छूटे हुए अभ्यर्थी)

25 से 28 सितम्बर- रजिस्ट्रेशन

26 से 29 सितम्बर- च्वाइस फिलिंग

30 सितम्बर- एलॉटमेंट

01 से 05 अक्टूबर- सीट कन्फर्मेशन और फीस का भुगतान

फेज तीन (रैंक 200001 से 350000 तक और छूटे हुए अभ्यर्थी)

30 सितम्बर से 03 अक्टूबर- रजिस्ट्रेशन

01 से 04 अक्टूबर- च्वाइस फिलिंग

05 अक्टूबर- एलॉटमेंट

06 से 08 अक्टूबर- सीट कन्फर्मेशन और फीस का भुगतान

फेज चार (रैंक 350001 से अंत तक और छूटे हुए अभ्यर्थी)

05 से 08 अक्टूबर- रजिस्ट्रेशन

06 से 09 अक्टूबर- च्वाइस फिलिंग

10 अक्टूबर- एलॉटमेंट

11 से 13 अक्टूबर- सीट कन्फर्मेशन और फीस का भुगतान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें