लखनऊ: मलिहाबाद में युवक की मौत पर हंगामा, कई घरों और गाड़ियों में तोड़फोड़
- लखनऊ के मलिहाबाद में दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.

लखनऊ. लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों गुस्सा गए. गुस्साए लोगों ने आगजनी करनी शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष हो गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.
बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक की बाइक और घर को आग लगा दी. उस दौरान भीड़ ने कई वाइनों पर पथराव भी किए. मृतक के परिजनों ने गांव में ही रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.
लखनऊ: पूर्व सपा मंत्री गायत्री प्रजापति पर एक और FIR, रेप पीड़िता, बेटी भी नामजद
मिली जानकारी के अनुसार पूरे इलाके में तनाव बना हुआ. इसी को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात है. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर सीओ भी पहुंचे. सीओ ने मृतक के परिजनों और समर्थकों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद गांव वाले शांत हुए. मामले में पुलिस ने बताया कि दो बाइकों के टकराने पर युवक की मौत हुई है.बताया जा रहा है कि पुलिस ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सावधान! कार्ड क्लोनिंग कर ठग रहे हैं साइबर फ्रॉड, जानें कैसे बुनते हैं जाल
मामले को लेकर सीओ मलिहाबाद नईमुल हसन ने बताया कि गुरुवार को दो बाइकों की भिड़ंत हुई, जिसमें दिलावर नगर निवासी राम विलास (35) घायल हो गया. इसके बाद गम्भीर रूप से घायल राम विलास को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही राम विलास ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक राम विलास के परिजनों ने गांव में रहने वाले हाजी मुन्ना के बेटे गुलाम पर हत्या का आरोप लगाया. परिजनों ने उसकी गिरफ्तार की मांग की. बताया जा रहा है कि मौके पर गुस्साई भीड़ ने हाजी मुन्ना के घर में आग लगा दी. साथ ही भीड़ ने मारपीट में गुलाम को भी घायल कर दिया. घायल गुलाम का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
अन्य खबरें
छात्रों की करतूत, टीचर की फोटो खींच मोबाइल नंबर समेत किया इंस्टाग्राम पर वायरल
UP Board Exam: 21 सितंबर तक भरे जाएंगे 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा फॉर्म
लखनऊ: पूर्व सपा मंत्री गायत्री प्रजापति पर एक और FIR, रेप पीड़िता, बेटी भी नामजद
यूपी में प्राइवेट लैब कोरोना टेस्ट रेट 1600 फिक्स, ज्यादा मांगे तो सरकारी एक्शन