लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस अचानक हुई रद्द, यात्रियों को झेलनी पड़ी समस्या

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 9:24 AM IST
  • विभाग ने रविवार को लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को अचानक से निरस्त कर दिया. जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. विभाग ने इस ट्रेन को निरस्त करने के पीछे जंघई स्टेशन के पास मरम्मत कार्य के लिए जारी ब्लॉक को कारण बताया है.
अचानक निरस्त हुई लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ. रविवार को लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन अचानक से रद्द कर दिया गया. विभाग ने ट्रेन निरस्त करने की वजह जंघई स्टेशन के पास मरम्मत कार्य के लिए जारी ब्लॉक को बताया है. अचानक से ट्रेन निरस्त होने के कारण आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. उन्हें अपनी टिकट कैंसिल करानी पड़ी. साथ ही अपने गन्तव्य स्थान पर जाने के लिए अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ी.

कोरोना काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ ही कई अन्य ट्रेनों को निरस्त किया था. एक साल से ज्यादा समय तक रद्द रहने के बाद इस ट्रेन को पांच जुलाई से दोबारा पटरी पर उतारा गया. लेकिन रविवार को विभाग ने इस ट्रेन का संचालन अचानक से निरस्त कर दिया. जिससे आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी टिकट कैंसिल करानी पड़ी. इसके लिए उन्हें घंटों बुकिंग काउंटर पर लाइन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ी

स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि रविवार को अप/डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त की गई थी. जंघई स्टेशन के पास मरम्मत कार्य के लिए जारी ब्लॉक के कारण ट्रेन को रद्द किया गया था. उन्होंने बताया कि आरक्षित टिकट को निरस्त करने पर यात्रियों को पूरा पैसा वापिस कर दिया गया है. यह ट्रेन सोमवार से अपने निर्धारित समय पर ही चलेगी. नई तारीख के लिए ट्रेन की आरक्षित टिकट बुकिंग की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें