लखनऊ में वोटिंग के दिन छुट्टी, ट्रैफिक डायवर्ट, जानें क्या खुलेगा-क्या बंद

Komal Sultaniya, Last updated: Tue, 22nd Feb 2022, 10:53 PM IST
  • यूपी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मौके पर लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान के चलते शहर के भीतर भारी और हल्के वाहनों की नो एंट्री रहेगी जिसकी वजह से रूट डायवर्जन भी होगा. साथ ही मतदान के दिन जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान के दिन विशेष गाइड लाइन जारी की गई हैं.
लखनऊ में वोटिंग के दिन छुट्टी, ट्रैफिक डायवर्ट, जानें क्या खुलेगा-क्या बंद

लखनऊ. यूपी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मौके पर लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान के चलते शहर के भीतर भारी और हल्के वाहनों की नो एंट्री रहेगी, ये वाहन अलग-अगल दिशाओं से बदले मार्गो से आवागमन करेंगे. साथ ही मतदान के दिन जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान के दिन विशेष गाइड लाइन जारी की गई हैं. पुलिस उपायुक्त यातायात की ओर से 23 फरवरी की रात 12 बजे तक वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा.

जानकारी के मुताबिक, आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर मतदान तक सब कुछ बंद रहेगा. हालांकि सार्वजनिक यातायात पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. यात्रियों की आवश्यकतानुसार सिटी बसें अपने सभी 24 रूटों पर संचालित होंगी. इतना ही नहीं ईरिक्शा, आटो व टेंपो का भी संचालन होगा.

UP Election: यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग आज, 16 जिलों की इन सीटों पर टिकी नजरें

कैसे होगा रूट डायवर्जन-

फैजाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन रोडवेज बसों को छोड़कर नहीं आ सकेंगे. यह वाहन बाराबंकी सतरिख नाका, बाराबंकी तिराहे से बांये थाना कोठी होकर बछरावां, रायबरेली होकर जा सकेंगे. सुल्तानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे. ये वाहन जनपद बाराबंकी थाना क्षेत्र हैदरगढ़ कस्बा में होकर आवागमन कर सकेंगे. सीतापुर व हरदोई रोड से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा होते हुए कानपुर रोड की ओर नही जा सकेंगे. भारी वाहन बुद्वेश्वर चौराहा, तिकोनिया तिराहे से दाहिने मोहान रोड, कटी बगिया होकर जा सकेंगे. रायबरेली रोड से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा से पीजीआई, उतरेठिया, शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेंगे. यह वाहन गोसाइंगज या जुनाबगंज, से अमौसी एयर पोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटीबगिया मोहान रोड बुद्वेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

यूपी चुनाव: BJP के समर्थन में आई कंगना, वीडियो जारी कर CM योगी के लिए मांगा वोट

छोटे वाहन इस रास्ते से जा-आ सकेंगे

रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा या औरगांबाद शहीद पथ सर्विस रोड होकर नहीं जा सकेंगे बल्कि यातायात शहीद पथ के उपर से होकर अपने गंतव्य जा सकेंगे.

UP चुनाव: साइकिल का बटन दबाने पर कमल को जा रहा वोट, SP की चुनाव आयोग से शिकायत

क्या-क्या बंद और होंगे खुले :- 

सभी सरकारी, अर्धसरकारी, निजी कार्यालय बंद रहेंगे.

दुकानें, प्रतिष्ठान व निजी संस्थान बंद रहेंगे

इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी, मेडिकल स्टोर व नर्सिंग होम में भी इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी.

एलपीजी व पीएनजी आपूर्ति चालू रहेगी

प्राणि उद्यान बंद रहेगा

सभी पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन खुले रहेंगे.

माल, रेस्टोरेंट और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

सरकारी राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन व छोटे वाहन भी चलेंगे.

नगर बस, आटो व ईरिक्शा भी चलेंगे.

निजी वाहनों से भी बेरोकटोक आ जा सकेंगे.

चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेंगी. इमरजेंसी खुलेगी.

निजी अस्पताल और नर्सिंग होम भी खुले रहेंगे.

शाम छह बजे के बाद किराना, स्टोर, शराब की दुकानें और अन्य जरूरी सामान की दुकानें खोली जा सकती हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें