लखनऊ: बाजारों में दुकानों की साप्ताहिक बंदी के दिन तय, जानें डिटेल्स
- शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से दुकानों और प्रतिष्ठानों की साप्ताहिक बंदी का नए कैलेंडर वर्ष के हिसाब से डीएम ने घोषित किया कैलेंडर.

लखनऊ: नए कैलेंडर वर्ष के लिए दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बंदी के दिन डीएम ने घोषित किए हैं. अलग- अलग क्षेत्रों के आधार पर साप्ताहिक बंदी तय की गई है.
सोमवार- इस दिन चारबाग गुरुनानक मार्केट, खुर्दही बाजार.
मंगलवार- बंगला बाजार, चिनहट, सतरिख रोड नगर निगम सीमा तक, मटियारी चौराहे से मल्हौर स्टेशन तक और अर्जुनगंज.
बुधवार- डालीगंज, खदरा, बाबूगंज, सीतापुर रोड़, आईटी क्रासिंग, निराला नगर, चांदगंज, इन्दिरानगर, निशातगंज, फैजाबाद रोड, महानगर, गोमतीनगर, संजय गांधी पुरम, मारुतिपुरम.
पूर्व भारतीय किसान यूनियन के नेता के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत
बृहस्पतिवार - आलमबाग, चन्दरनगर, आर्दश नगर, मवैया, सिंगार नगर, गौरी बाजार, आशियाना, राजाजीपुरम, आलमनगर, आलमनगर रेलवे क्रासिंग से मोहान रोड पेट्रोल पम्प तक,कानपुर रोड, चारबाग, नाका हिन्डोला, पानदरीबा, गणेशगंज, फतेहगंज, अमीनाबाद, श्रीराम रोड, नजीराबाद, गुईन रोड, कचेहरी रोड, यहियागंज, मोलवीगंज, नादानमहल रोड़, राजा बाजार, चौक, गोल दरवाजा, सुभाष मार्ग, सहादतगंज, ठाकुरगंज, अशर्फाबाद, हरदोई रोड, नक्खास व विक्टोरिया स्ट्रीट, ऐशबाग, राजेन्द्र नगर, आर्यानगर, मोती नगर, मालवीय नगर, हैदरगंज, टिकैतगंज, पाण्डेगंज, सदर, कैन्ट रोड, हुसैनगंज, स्टेशन रोड (हुसैनगंज चौराहे तक) गुरूगोविन्द सिंह मार्ग, मुरलीनगर व तेलीबाग.
चौंकाने वाला खुलासा: अपराध की दुनिया में भी तेजी से कदम रख रहे तेज आईक्यू वाले बच्चे
शुक्रवार - गोसाईगंज, अमेठी, मलिहाबाद, दुबग्गा से काकोरी, मोहनलालगंज व नीलमथा बाजार.
शनिवार - नगराम, बक्शी का तालाब एवं बन्थरा.
रविवार - हजरतगंज, लालबाग, शाहनजफ रोड, बाल्मीकी मार्ग, पार्क रोड, विधान सभामार्ग, हुसैनगंज चौराहा से हजरतगंज चौराहे तक, अशोक मार्ग, कपूरथला, लाटूश रोड, गुरुद्वारा रोड बासमण्डी चैराहा से नाका हिन्डोला चौराहा तक,बीएन रोड, हीवेट रोड, गौतम बुद्ध मार्ग, कैसरबाग चैराहा,गोलागंज, जगत नारायन रोड़ व माडल हाउस, ट्रान्सपोर्ट नगर. डीएम के आदेश अनुसर यहां के सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंदी कैलेंडर के हिसाब से बन्द होंगे.
अन्य खबरें
BJP सरकार पर किसानों को भरोसा नहीं, मंडी बेच दी, कितनों की जान गई: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव बोले- कोरोना वैक्सीन को लेकर BJP पर बोला था, वैज्ञानिकों पर नहीं
CMO जितेंद्र पाल की कोरोना के कारण मौत, सांस में तकलीफ के चलते हुए थे PGI भर्ती
पूर्व भारतीय किसान यूनियन के नेता के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत