पेंशनरों के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी, समस्यायों का जल्द हो सकेगा समाधान

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 9:05 AM IST
पेंशनरों के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर दूर संचार विभाग के नियंत्रक लेखा कार्यालय ने जारी किया है. आपको बताते चलें कि इससे पेंशन संबंधित मामलों का जल्द समाधान हो सकेगा. वीडियो कॉल के जरिए मंगलवार को दिल्ली स्थित संचार मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक जेके सचिन ने इस सेवा की शुरूआत की
(प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- पेंशनरों के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर दूर संचार विभाग के नियंत्रक लेखा कार्यालय ने जारी किया है. आपको बताते चलें कि इससे पेंशन संबंधित मामलों का जल्द समाधान हो सकेगा.

बिहार रिजल्ट: सीएम योगी का बड़ा बयान- फिर साबित हो गया, मोदी है तो मुमकिन है

वीडियो कॉल के जरिए मंगलवार को दिल्ली स्थित संचार मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक जेके सचिन ने इस सेवा की शुरूआत की. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप नंबर 8004001870 के जरिए पेंशनरों की शिकायतों का समय से समाधान होगा. उन्होंने आगे बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर मील का पत्थर साबित होगा.

10 नवंबर: लखनऊ आगरा वाराणसी कानपुर मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

दिल्ली स्थित संचार मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक जेके सचिन ने अपने संबोधन में कहा कि नियंत्रक संचार लेखा उत्तर प्रदेश पूर्वी सर्किल की कोरोना महामारी काल के दौरान पेंशनरों की मदद के लिए किए गए कार्यों की खूब सराहना की. इस मौके पर मुख्य अतिथि और सीजीएम बीएसएनएल राणा एके सिंह ने संचार पेंशनर्स वाटिका एंव योग स्थल का अनावरण किया. उन्होंने कार्यालय नियंत्रक संचार लेखा की ओर से लगभग 25,000 पेंशनर्स के कल्याण के लिए किए गए कार्यों की तारीफ की.

लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी हुई फीकी, क्या है आज का मंडी भाव

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें