लखनऊ: मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों में जाड़े की छुट्टियां रद्द
- चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कालेजों में शीतकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया गया है. आदेश में ही जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं अगले वर्ष 2 फरवरी से शुरू होगी.
_1608893971883_1608893979055_1609465999431.jpg)
लखनऊ: राज्य सरकार ने मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों में जाड़े की छुट्टियों को निरस्त कर दिया है. यह कदम एमबीबीएस की पढ़ाई शुरु कराने के लिए उठाया गाया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कालेजों में शीतकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया गया है. आदेश में ही जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षाएं अगले वर्ष 2 फरवरी से शुरू होगी. एमबीबीएस 2016 बैच फाइनल प्रोफेशनल पार्ट-2 की परीक्षाए अगले साल मार्च या अप्रैल में कराई जायेगी.
इसी प्रकार 2017 बैच के फाइनल प्रोफेशनल पार्ट-1 अप्रैल में तथा 2018 बैच सेकेंड प्रोफेशनल बैच की परीक्षा अगले वर्ष अप्रैल में आयोजित होंगी. इसी प्रकार से 2019 बैच प्रथम प्रोफेशनल की आने वाले फरवरी में तथा 2020 बैच की जनवरी 2022 में प्रथम प्रोफेशनल और दिसंबर में द्वितीय प्रोफेशनल की परिक्षाएं होंगी. इसी प्रकार से 2022 से लेकर 2025 तक की आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
गाजियाबाद, नोएडा से पटना के लिए बस सेवा शुरू, इतने रुपए में तय कर सकेंगे सफर
दो मेडिकल कॉलेजों में कार्यवाहक प्रधानाचार्य
राज्य सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी में नेफ्रॉलजी विभाग के प्रोफेसर डॉ० नरेंद्र सिंह सेंगर को उसी मेडिकल कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया है. इसी प्रकार से राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ० संदीप कौशिक को राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकर नगर में कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाकर भेजा गया है.
दो जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन, लखनऊ के पांच अस्पतालों का चयन
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव से पहले 11 जिलों में नए DM नियुक्त, 17 IAS और 10 PCS का ट्रांसफर
UP पंचायत चुनाव: जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में BJP, नेताओं को दी जिम्मेदारी
यात्रियों को नए साल का तोहफा, रेलवे ने मार्च तक बढ़ाया 23 ट्रेनों का परिचालन
यूपी में तैनात 18 हजार ANM अब करवा सकेंगी मनचाही जगह पर पोस्टिंग!