लखनऊ: सड़क हादसे में महिला की मौत, शव के ऊपर रात भर रौंदती रही गाड़ियां
- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई कालिंदी पार्क मोड़ के पास बीते बुधवार रात एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क पर महिला का शव पड़ा होने के बाद भी एक के बाद एक वाहन शव को रौंदते हुए आगे बढ़ते गए. दुर्घटना की खबर सुनकर इलाके में मातम पसर गया.
_1607181545151_1607181549461_1645090286747.jpg)
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई कालिंदी पार्क मोड़ के पास बीते बुधवार रात एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क पर महिला का शव पड़ा होने के बाद भी एक के बाद एक वाहन शव को रौंदते हुए आगे बढ़ते गए. हादसे की खबर सुनकरइलाके में मातम पसर गया. लोगों की आंखों में आंसू आ गए. दुर्घटना स्थल का मंजर काफी भयावह था. हादसे के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई.
मृतकों के घरों पर आनेवालों का तांता लग गया. किसी ने रुककर पुलिस को सूचना देने की भी जहमत नहीं ऊठाई. मानो लोगों में संवेदना पूरी तरह से खत्म हो गई हो. गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने छत विक्षत शव की शिनाख्त का प्रयास किया. लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस चौकी एल्डिको उद्यान 2, पीजीआई प्रभारी धर्मेंद्र यादव के मुताबिक शव करीब 35 वर्षीय महिला का है. जो काफी समय से आसपास के इलाके में विक्षिप्त हालत में घूमती रहती थी. अज्ञान वाहन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई है. बता दें कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दर्दनाक हादसा: बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस का भीषण एक्सीडेंट, खून से सने शव सड़क पर बिखरे
जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी में पीजीआई कालिंदी पार्क मोड़ के पास महिला किसी काम की वजह से निकली थी. जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि ड्राइवर को नींद आने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई है. हादसे में महिलाओं की मौके पर मौत हुई. जिसके बाद शव के ऊपर पूरी रात गाड़ियां रौंदती रहीं. इसकी वजह से मृतक के शव को पहचानना भी काफी मुश्किल हो गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अन्य खबरें
कुशीनगर हादसा:अचानक स्लैब टूटने से कुएं में गिरे 22 लोग, नौ बच्चों समेत 13 की मौत
रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, 6 महिलाओं की मौत
रामगढ़-रांची हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ने पांच वाहनों को रौंदा, 5 की मौत
दर्दनाक हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, तीन लोग जिंदा जले