BJP नेता की हत्या के बाद योगी सरकार ने बागपत ASP पर गिराई गाज, ट्रांसफर

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 7:40 AM IST
  • बागपत के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद राज्य सरकार ने बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक समेत रातों-रात कई पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
BJP नेता की हत्या के बाद योगी सरकार ने बागपत ASP पर गिराई गाज, ट्रांसफर

लखनऊ. यूपी के बागपत में बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने कार्रवाई करते हुए बागपत जिले अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार का तबादला कर दिया है. वहीं गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा को बागपत का नया एएसपी बनाया गया है. अनित कुमार को एटीएस में भेजा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस और चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. बागपत के अलावा बरेली में तैनात आईपीएस अभिषेक वर्मा को गाजियाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

होमआइसोलेशन में कोरोना मरीजों को 24 घंटे मिलेगी 'हैलो डॉक्टर' सेवा

गाजियाबाद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा को बागपत भेजा गया है. वहीं सीतापुर में तैनात एएसपी दक्षिणी अखिलेश्वर पाण्डेय को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया हैं. 

लखनऊ में कोरोना नियमों के साथ मने जन्माष्टमी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो: DGP

पीएसी सीतापुर में तैनात उप सेनानायक नरेंद्र प्रताप सिंह को सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें