लखनऊ: दोस्त से मिलने गई लड़की घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली, युवक भी घायल

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 8:28 AM IST
लखनऊ के आशियाना में सोमवार की शाम युवक-युवती घायल अवस्था में सड़क पर पड़े मिले. राहगीरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद दोनों को लोकबंधु अस्पताल व ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. दोनों घायलों की हालत गंभीर है.
लखनऊ के आशियाना में सड़क पर घायल पड़े मिले युवक-युवती

लखनऊ. बीते सोमवार की शाम लखनऊ के आशियाना में एक युवक व युवती घायल अवस्था में सड़क पर खून से लथपथ पड़े मिले. पुलिस को इस घटना की जानकारी राहगीरों से मिली. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां युवक के गले पर धारदार हथियार से चोट का निशान मिला. वहीं युवती के हाथ व गले पर घाव के निशान थे. पुलिस को घटनास्थल से खून से सना चाकू भी बरामद हुआ है. दोनों घायलों को लोकबंधु अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार घायल युवक का नाम गौरव सिंह और युवती का नाम विजय लक्ष्मी है. दोनों की पहचान निर्वाचन कार्ड के जरिए की गयी. जिसके बाद फोन के माध्यम से दोनों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. विजय लक्ष्मी को लोकबंधु अस्पताल एवं गौरव को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस उनके होश में आने का इंतजार कर रही है. जिससे घटनाक्रम के बारे में उनसे पूछताछ की जा सके.

अजीत सिंह हत्याकांड: पूर्व MP धनंजय सिंह को रिमांड पर लेगी यूपी पुलिस, बयान लेने जेल जाएगी टीम

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर निवासी गौरव सिंह की दोस्ती विजय लक्ष्मी से थी. विजय लक्ष्मी फीनिक्स मॉल स्थित रेस्त्रां में काम करती है. वो कृष्णानगर बरिगवां में किराए के घर में रहती है. सोमवार को गौरव युवती से मिलने के लिए लखनऊ आया था. जहां मॉल में ड्यूटी पूरे करने के बाद विजय लक्ष्मी और गौरव साथ में घूमने निकले थे. 

जेल वार्डर, UP पुलिस कांस्टेबल, फायरमैन भर्ती के DV और PST एडमिट कार्ड जारी

लेकिन देवीखेड़ा के पास पहुंचकर दोनों के बीच किसी बात पर मतभेद हो गया. जिसके बाद दोनों लोगों को घायल अवस्था में पाया गया. एसीपी कैंट डा. बीनू सिंह ने बताया कि शाम 7:45 बजे के करीब पुलिस को युवक-युवती के घायल होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें