BJP ने कार्टून से किया अखिलेश की SP पर हमला, कहा- माफिया कब्जा करेगा, तो बुलडोजर...
- बीजेपी आईटी सेल द्वारा जारी किया गया पोस्टर ‘माफिया कब्जा करेगा, तो बुलडोजर चलेगा’ खूब छाया हुआ है. पोस्टर में दिख रहा है माफिया साईकिल चला रहा है पीछे लाल टोपी पहने एक व्यक्ति बैठा है जबकि दूसरी तस्वीर में माफिया बुलडोजर पर टंगा है और योगी के वेष में एक व्यक्ति बुलडोजर चला रहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने है लेकिन तारीखों का ऐलान होने में अभी वक्त है. तरीखों के ऐलान से पहले ही वार-पलटवार के साथ प्रचार भी तेज हो गया है. गुरुवार को बीजेपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया था. जिसमें योगी जी ने 2022 में बीजेपी को फिर से लाने की वजह बताई थी और कहा था अगर कोई माफिया किसी की संपत्ति पर कब्जा करेगा, तो बुलडोजर चलेगा.
इसके बाद बीजेपी के आईटी सेल ने एक कार्टून जारी किया है जिसका शीर्षक है ‘माफिया कब्जा करेगा, तो बुलडोजर चलेगा’. हाल ही में सपा सुप्रीमो ने सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा था कि इस सरकार में बस बुल और बुलडोजर दिख रहा है. अखिलेश यादव के इस बयान को बीजेपी आईटी सेल ने खूब उछाला. इसके बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ एक सम्मेलन में अखिलेश यादव के तंज का जवाब देते नजर आए. योगी आदित्यनाथ कहा पहले माफिया असानी से जमीन कब्जा कर लेते थे लेकिन अब ‘माफिया कब्जा करेगा, तो बुलडोजर चलेगा’.
🚲 और 🚜 के बीच फर्क साफ है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 24, 2021
"माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा"#BJP4UP pic.twitter.com/QiR8Z5srhd
बीजेपी आईटी सेल द्वारा जारी किये गए कार्टून में साफ दिख रहा है कि माफिया साइकिल चला रहा है और लाल टोपी पहने सपा के नेता पीछे बैठे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में दिख रहा है माफिया बुलडोजर पर टंगा है और योगी के वेष में एक व्यक्ति बुलडोजर चला है. बुलडोजर पर साफ तौर पर योगी सरकार लिखा दिखाई पड़ रहा है. जिस पर आईटी सेल ने साईकिल और बुलडोजर के सिंबल का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट में लिखा है ‘साइकिल और बुलडोजर के बीच फर्क साफ है "माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा" #BJP4UP.
CM योगी दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर पहुंचेंगे, सोमवार को पीएम मोदी का करेंगे स्वागत
योगी जी ने सम्मेलन में 2017 से लेकर अब तक की उपलब्धियां गिनाई. राम मंदिर से लेकर कश्मीर से धारा 370 हटाने का भी जिक्र किया. योगी जी ने सम्मेलन में राम मंदिर को मुख्यता देते और समाजवादी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में आतंकवादियों के मुकदमे वापस होते थे और हिंदुओं पर मुकदमे दर्ज होते थे. रामभक्तों पर गोलियां चलाई जाती थीं और आतंकवादियों की आरती उतारी जाती थी.
अन्य खबरें
लखीमपुर खीरी घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, कहा- हर दोषी होगा बेनकाब
दिवाली में भीड़ के मद्देनजर लखनऊ-दिल्ली यात्रियों के लिए चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें और बसें
BCCI द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी में खेलेंगे लखनऊ के क्रिकेटर विप्रज निगम