Breaking news: दिल्ली से UP जा रही स्लीपर बस बाराबंकी में ट्रक से भिड़ी, 12 की मौत

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 12:30 PM IST
  • बाराबंकी में बस और ट्रक के बीच जोरदार की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत की जानकारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की बात कही.
बाराबंकी में बस और ट्रक की भिड़ंत से बड़ा हादसा, सीएम योगी ने जताया दुख.

लखनऊ. बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे ट्रक और बस के टकराने से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अबतक 12 लोगों के मौत की जानकारी है. वहीं 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं, इनमें 5 गंभीर रूप से घायल हैं. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि ये संख्या बढ़ भी सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों को हर संभव सुविधा व सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए.मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

Lakhimpur Kheri Violence: पूर्व हाईकोर्ट जज को मिली न्यायिक जांच की जिम्मेदारी, आयोग गठित

गौरतलब है कि बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ बाराबंकी में बस और ट्रक के बीच भीषण हादसा हुआ. ट्रक और बस के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से सवारी लेकर बहराइच शरीफ जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक और बस में सीधी भिड़ंत हो गई. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

बाराबंकी सड़क हादसा.

हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत की जानकारी है. वहीं 27 घायल है. हालांकि अभी कुल कितनी मौतें हुईं हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. गंभीर रूप से 5 घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है और अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

घायलों की सूची

1- यासमीन (28) पुत्री इब्बन निवासी नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच

2- शादाब 5 वर्ष पुत्र मेराज नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच

3- सिराज अहमद 45 पुत्र मोहम्मद मोहसिन ग्राम पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच

4- सदील (28) पुत्र रफी अहमद निवासी एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच

5- रहमत पुत्र अली उद्दीन निवासी कंडेला थाना कैसरगंज बहराइच

6- चंदू (55) पुत्र रमजान हजूर पुर बहराइच

7- लक्ष्मण चौहान 24 पुत्र राधेश्याम निवासी लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा

8- इतर (35) पत्नी अनिसुर रहमान निवासी पट्टी कैसरगंज बहराइच

9- प्रवेश (18) पुत्र समयदीन निवासी लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच

10- अदनान (20) पुत्र रईस अहमद निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच

11- जगत राम (21) पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी

12- हामिद (21) पुत्र शहीदुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

13 -जरीन (5) पुत्री अनिसुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

14 - शाहिदा (5) पुत्री जावेद निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

15- आसिम पुत्र मोहम्मद सलीम नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी

16- विशाल पांडे (21) पुत्र बुधराम निवासी कटका थाना हुजूरपुर बहराइच

17- अब्दुल हसन (35) पुत्र निजामुद्दीन पुरैनी कैसरगंज बहराइच

18- तालुकदार (32) पुत्र रामफल निवासी हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच

19- अलख राम 28 पुत्र गंगाराम निवासी बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा

20- अनंतराम (58) पुत्र भैरव दिन निवासी निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा

21- पवन कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय नन्हे निवासी कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा

22- शारदा (33) पत्नी राजेश खरगूपुर गोंडा

23- तरुण कनौजिया पुत्र राजेश खरगूपुर गोंडा

24- मनीष कुमार (20) पुत्र अरुण निवासी जगतपुर कटरा बाजार गोंडा

25- राजेश कुमार कनौजिया (35) पुत्र शाहिद राम निवासी खरगूपुर गोंडा

26- राहुल (19) पुत्र पट्टे लाल निवासी धनराजपुर जरवल रोड बहराइच

सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखीमपुर के लिए रवाना, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें