विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को समर्थन, 2024 में TMC भी यूपी में लड़ेगी : ममता
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव का समर्थन करेंगी. मगर 2024 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी भी उत्तर प्रदेश में लड़ेगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि वे अखिलेश यादव को समर्थन देंगी, लेकिन उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. हालांकि, आगामी लोकसभा चुनाव में टीएमसी यूपी से जरूर लड़ेगी. पहले सपा-आरएलडी गठबंधन से टीएमसी को भी विधानसभा चुनाव में एक सीट देने की बात कही जा रही थी.
ममता बनर्जी बुधवार को फिर से निर्विरोध टीएमसी की मुखिया चुनी गईं. टीएमसी अध्यक्ष के चुनाव पांच साल बाद हुए हैं. इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में वह अपने प्रत्याशी नहीं उतारेंगी, बल्कि अखिलेश यादव को अपना समर्थन देंगी. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 में टीएमसी भी यूपी में अपने प्रत्याशी उतारेगी.उन्होंने कहा कि टीएमसी कई राज्यों से चुनाव लड़ेगी. गोवा से इसकी शुरुआत हो गई है. हमारे पास खुद को मजबूत करने के लिए 2 साल हैं.
अखिलेश-जयंत बोले- सपा RLD गठबंधन से BJP के तोते उड़ गए, डराकर चुनाव लड़ रहे
8 फरवरी को यूपी आएंगी ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि 8 फरवरी को वे उत्तर प्रदेश आएंगी और अखिलेश यादव के समर्थन में प्रचार करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को ममता की लखनऊ में चुनावी रैली प्रस्तावित है. इसके अलावा वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सपा के समर्थन में प्रचार कर सकती हैं.
अन्य खबरें
UP चुनाव: BJP के इनकार के बाद SP दे सकती है रीता बहुगुणा के बेटे मयंक को लखनऊ कैंट से टिकट
UP चुनाव: टिकट कटने पर मंत्री स्वाति सिंह का बड़ा बयान, कहा-आजीवन BJP में रहूंगी
Gold Silver 2 February Price: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, कानपुर, मेरठ में सोना स्थिर, चांदी सस्ता