लखनऊ: मास्क बेचने के नाम पर अमेरिकी कंपनी को लगाया 45 लाख का चूना

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 12:11 AM IST
  • अमेरिकी कंपनी रियलहब को थ्री फ्लाई मास्क सप्लाई करने के नाम पर यूपी के एक ठग ने उनसे 45 लाख रुपए हड़प लिए. कंपनी के सीईओ ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत सीएम योगी से की है.
अमेरिकी कंपनी के साथ 45 लाख की हुई ठगी

यूपी के ठगों ने मास्क सप्लाई के नाम पर अमेरिका की रियलहब कम्पनी को चुना लगा दिया. आरोपी ने कंपनी को थ्री मास्क सप्लाई का झांसा देकर उससे करीब 45 लाख रुपए तक हड़प लिए है. आरोपी ने मास्क बनाने वाली कंपनी से टेंडर लेने के लिए अपने जाली दस्तावेज लगाए थे. जब अमेरिकी कंपनी को कई महीनों तक मास्क की सप्लाई नहीं मिला तब जाकर कंपनी के सीईओ ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की मांगी. जिसके बाद सीएम योगी के आदेश के बाद लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

परिषदीय शिक्षक अंतर जिला तबादले को फिर से लिए जाएंगे आवेदन

अमेरिकी रियाल हब कंपनी के सीईओ सयुक्त राज्य अमेरिका के डेरियन स्टेट के निवासी स्टीव चैनिन है. स्टीव ने अपने कंपनी के साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत सीएम योगी को एक पत्र लिखकर किया. जिसमे यह बताया गया है कि उनकी कंपनी ने थ्री फ्लाई मास्क भारत से मांगने का निर्णय लिया था. जिसके चलते उन्होंने गोमतीनगर के छोटा भरवारा निवासी अभय राज से हुई थी. आरोपी ने उन्हें यह बताया था कि उसकी कम्पनी पीपीई किट और मास्क बनाने का काम करती है. जिसे वह कम कीमत पर उनके साथ डील करने की बात भी कई थी.

यूपी ग्रामीण क्षेत्रों में खोलेगी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र

अमेरिकी कम्पनी ने अभय कि बात पर भरोसा करके उसे थ्री फ्लाई मास्क सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया. जिसके चलते स्टीव ने अभय के खाते में 45 लाख रुपए भेजे थे लेकिन इससे पहले उन्होंने अभय से पैन कार्ड, आधार कार्ड और अकाउंट डिटेल्स भी लिया था, लेकिन वह जाँच में नकली निकले है. जून में मास्क सप्लाई करने के लिए डील तय किया गया था, लेकिन आरोपी ने मास्क कि सप्लाई नहीं किया. जिसके बाद स्टीव ने सीएम योगी को पत्र भेजकर अपने साथ हुए धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें