लखनऊ: पत्नी के जाने के बाद से परेशान दो बच्चों के पिता ने खुद को गोली से उड़ाया
- लखनऊ में पत्नी के घर से जाने के बाद परेशान युवक ने खुद को गोली मार ली. जानकीपुरम के असलम सिद्दीकी ने कार के स्टीरियो में तेज गाने बाजकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

लखनऊ. लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में युवक के गोली मारकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. पत्नी के घर छोड़कर जाने से युवक परेशान था जिसके बाद उसने खुद को गोली से उड़ा लिया. पत्नी घर पर दोनों बच्चों को भी छोड़ गई थी. जिसके बाद युवक की बहन के घर पर दोनों बच्चे रहते थे.
जानकारी के मुताबिक जानकीपुरम के रहने वाले असलम सिद्दीकी पत्नी के जाने के बाद से काफी परेशान रहते थे. असलम की पत्नी उनके दोनों बच्चों को उनके पास ही छोड़कर गई थी. जिसके बाद असलम के बच्चे उसकी बहन के घर में रहते थे. शुक्रवार को घर के बाहर उन्होनें अपने को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि असलम ने कार के स्टीरियो में गाने तेज बजाए और फिर कार से बाहर आकर खुद को गोली मार ली.
UP में निवेश करने पर फार्मा कंपनियों को छूट, योगी सरकार का केंद्र को प्रस्ताव
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची. पुलिस ने इलाज के लिए असलम को ट्रामा सेंटर भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई. पूरी घटना पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
अन्य खबरें
UP में निवेश करने पर फार्मा कंपनियों को छूट, योगी सरकार का केंद्र को प्रस्ताव
सोशल मीडिया क्या ना करा दे! फेसबुक पर जिंदा हुआ डॉन, युवाओं का बन रहा आइडल
लखनऊ के सर्राफा बाजार में आज का भाव, सोना, चांदी के दाम में देखने को मिली उछाल
लखनऊ: मुख्य न्यायाधीश बनकर 10 लाख रुपये मांगने वाले रंजन की जमानत अर्जी खारिज