BJP का गमछा-टोपी पहने दारू बांटते दिखा शख्स, कांग्रेस बोली- पेनकिलर बांट रहे मोदी जी?

Smart News Team, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 6:21 PM IST
  • सोशल मीडिया पर भाजपा की टोपी और गमछा पहने एक दारू बांटते एक शख्स की एक वीडियो वायरल हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और पूछा कि क्या पेनकिलर बंट रही है मोदी जी ?
शराब बांटते बीजेपी के लोग

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सोशल मीडिया पर बीजेपी के गमछे और टोपी पहनकर शराब के पैग बना रहे एक शख्स की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा की चुटकी ली है. .यूपी कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'दारू+ UP+ योगी= दुरूपयोगी, Painkiller बंट रही है नरेंद्र मोदी जी.

यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर शेयर इस वीडियो पर लोग जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं. करीब एक घंटे के अंदर ही इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो इंटरनेट पर तो जमकर वायरल है लेकिन भाजपा या पार्टी के किसी नेता की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

21 साल बाद हुआ यूपी-उत्तराखंड बीच संपत्तियों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

कांग्रेस बोली- दुरूपयोगी

हाल ही में यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UP + Yogi को जोड़कर उपयोगी शब्द कहा था. उसके बाद से ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरते हुए अनुपयोगी कह दिया. जिसके बाद बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा ने भी इसी शब्द के साथ हमला बोला तो अब कांग्रेस ने उपयोगी को दुरूपयोगी बना दिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें