UP चुनाव से पहले घटा कांग्रेस का कुनबा, कई प्रमुख चेहरे पार्टी छोड़कर गए

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 8:23 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस में विभिन्न जातियों के कई बड़े चेहरे पार्टी छोड़कर चले गए. इनमें आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, इमरान मसूद, हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक का नाम शामिल है. 
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस के कई प्रमुख चेहरों ने पार्टी से किनारा कर लिया और वे बीजेपी, सपा जैसे अन्य दलों में शामिल हो गए. हाल ही में कुर्मी समाज से आने वाले आरपीएन सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा. इससे पहले ब्राह्मण चेहरे जितिन प्रसाद, मुस्लिम फेस इमरान मसूद और जाट नेता हरेंद्र मलिक एवं पंकज मलिक पार्टी छोड़ चुके हैं.

आरपीएन सिंह के रूप में कुर्मी चेहरा खोया

आरपीएन सिंह सैंथवार-कुर्मी जाति से आते हैं और कांग्रेस में कुर्मी समाज के बड़े चेहरे थे. झारखंड में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें कांग्रेस ने राज्य का प्रभारी बनाया था. इससे पहले एआईसीसी सचिव और मनमोहन सरकार में मंत्री भी रहे थे. आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने से कांग्रेस ने पूर्वांचल में पिछड़े समाज का एक बड़ा नेता खोया है.

UP चुनाव: आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल, कहा- कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं रह गई

ब्राह्मण चेहरा जितिन प्रसाद बीजेपी के रथ पर सवार

आरपीएन सिंह से पहले कांग्रेस के एक और बड़े नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी बीजेपी में चले गए. वे यूपी में कांग्रेस का बड़ा ब्राह्मण चेहरा थे. जितिन प्रसाद का शाहजहांपुर, लखीमपुर और सीतापुर में काफी प्रभाव है. जितिन प्रसाद के जाने से आगामी चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

बिखर रही राहुल गांधी की टीम, ज्योतिरादित्य-जितिन के बाद RPN सिंह गए, पायलट बचे

वेस्ट यूपी में प्रमुख मुस्लिम फेस इमरान मसूद सपा में गए

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कभी कांग्रेस का प्रमुख मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले इमरान मसूद ने भी चुनाव से पहले पार्टी को अलविदा कह दिया. हाल ही में उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे और यूपी कांग्रेस की एडवाइजरी कमिटी के सदस्य भी रह चुके हैं.

जाट नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

करीब तीन महीने पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट बाहुल्य क्षेत्र में भी पार्टी ने बड़े चेहरे को खो दिया. मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए. हरेंद्र मलिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार समिति के सदस्य भी थे. उनके बेटे पंकज मलिक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और शामली से दो बार विधायक रह चुके हैं. पश्चिमी यूपी में दो बड़े जाट चेहरों के जाने से आगामी चुनाव में पार्टी को नुकसान होना लाजमी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें