बिना दस्तावेज के LDA की 20 करोड़ की जमीन पर खुल गई बाजार, मिल गए बिजली कनेक्शन

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 10th Feb 2022, 10:16 AM IST
  • एलडीए की जमीन पर लगभग 35 दुकानदारों ने दुकान लगाकर कब्जा कर लिया है. किसी भी दुकानदारों के पास स्वामित्व का दस्तावेज भी नहीं है. बड़ी बात यह है कि इन दुकानों को लेसा ने बिजली का कनेक्शन भी दे दिया है.
DA की 20 करोड़ की जमीन पर खुल गई बाजार

लखनऊ. एलडीए लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी की जमीन पर ढाई साल के अंदर बाजार खड़ा हो गया. यहां लगभग 35 दुकानदारों ने दुकान लगाकर कब्जा कर लिया है. जिसकी वजह से यहां काफी भीषण जाम लगता है. इससे राहगीर काफी परेशान है. किसी भी दुकानदारों के पास स्वामित्व का दस्तावेज भी नहीं है. बड़ी बात यह है कि इन दुकानों को लेसा ने बिजली का कनेक्शन भी दे दिया है. करीब डेढ़ साल के भीतर ये दुकानें बन कर तैयार हुई हैं. इस जमीन की कीमत 20 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

एलडीए की कानपुर रोड योजना के सेक्टर जे बांग्ला बाजार चौराहे के पास प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन पर पूरी बाजार बन गई है. इस पर पक्की दुकानें बना ली गई हैं. जबकि किसी के पास भी स्वामित्व का कोई दस्तावेज नहीं है. एलडीए की मिलीभगत से कुछ प्रभावशाली लोगों ने दुकानें बिना नक्शा पास कराए बनाई हैं. इन दुकानों में से लगभग 80% में रेस्टोरेंट खुल गया है.

लालू यादव बोले- सिविल वॉर की तरफ बढ़ रहा देश, जिम्मेदार मोदी सरकार

10 साल पहले हुई नोटिस जारी

बड़ी बात यह है कि प्राधिकरण के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है. प्रवर्तन का काम देखने वाले इंजीनियरों को भी पता है कि दुकानें एलडीए की जमीनों पर बनी हैं. करीब 10 वर्ष पहले जब इन दुकानों का निर्माण शुरू हुआ था तब तत्कालीन अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह ने नोटिस जारी की थी. अर्जन विभाग ने जांच कराई थी. जांच में प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन होने की पुष्टि भी हुई थी. इसके बाद फाइल दबा दी गई.

 शराब की खेप पकड़ने के लिए नीतीश सरकार का नया प्लान, बनेगा ट्रक स्कैनिंग टनल

35 दुकानें हो गई तैयार

धीरे-धीरे जमीन पर दुकानों की संख्या बढ़ती गई. वर्तमान समय में यहां लगभग 35 दुकानें हैं. जो धड़ल्ले से चल रही हैं. इससे प्राधिकरण को भारी नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ दुकान बनवाने वाले रोजाना लाखों की कमाई कर रहे हैं.

खुल गए हैं शोरूम

बांग्ला बाजार में पेट्रोल पंप के ठीक सामने एलडीए ने पिछले वर्ष फुटपाथ पर बनी करीब एक दर्जन दुकानों को सील करा दिया था. यह दुकानें पूरी तरह से फुटपाथ पर बनी हुई हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 8 महीने पहले निर्माण के समय ही इन्हें सील करा दिया था. अब इन सभी दुकानों में शोरूम खुल गए हैं. बिजली का कनेक्शन मिल गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें