धनतेरस पर सजे बाजार, आज रात और कल पूरा दिन मुहूर्त
- धनतेरस पर शहर में बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति आदि की दुकानें पूरी तरह से सज गई हैं. आचार्य शक्तिधर त्रिपाटी ने बताया कि धनत्रयोदशी (धनतेरस) कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी 13 नवंबर को धनतेरस के रूप में मनाया जाएगा.
लखनऊ: धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाजार पूरी तरह से सज गया है. धनतेरस पर शुभ मुहूर्त पर खरीददारी के लिए लोगों ने तैयारी कर ली है. धनतेरस को लेकर शहर में बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति आदि की दुकानें पूरी तरह से सज गई हैं.
आचार्य शक्तिधर त्रिपाठी ने बताया कि धनत्रयोदशी (धनतेरस) कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी 13 नवंबर को धनतेरस के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र का संयोग मिल रहा है. त्रयोदशी 12 नवंबर को रात्रि 9:30 से 13 नवंबर शाम छह बजे तक रहेगी.
वहीं, आचार्य एसएस नागपाल ने बातया कि धनतेरस पर 13 नवंबर को सुबह 7:46 से 10:29 बजे तक सुबह 11:50 से दोपहर 1:12 बजे तक, दोपहर बाद 3:55 बजे से शाम 5:16 बजे तक और रात 8:34 बजे से रात 10:12 बजे तक खरीदारी होगी. सुबह 11:02 बजे से दोपहर 12:12 बजे तक और 5:16 बजे से शाम 7:54 बजे तक प्रदोषकाल में खरीदारी श्रेयस्कर होगा. वृषभ लग्न 5:21 बजे से शाम 7:17 बजे तक है.
देर रात बद्री सर्राफ के मालिक पर बदमाशों ने की फायरिंग, ट्रॉमा में भर्ती
आपको बता दें कि इस दिन धनाध्यक्ष कुबेर की पूजा होती है व धनवंतरि जयंती भी मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि देवी लक्ष्मी की तरह ही भगवान धनवंतरि भी समुद्र मंथन से उत्पन्न हुए थे. भगवान धनवंतरि के हाथ में अमृत कलश था, इसलिए इस दिन कलश खरीदने की परंपरा है. आप इस दिन खरीदे गए बर्तन में मिठाई भी रख सकते हैं.
लखनऊ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव
अन्य खबरें
UP विधान परिषद चुनाव: ID प्रूफ में वोटर कार्ड की जगह दे सकते हैं ये 9 डॉक्यूमेंट
लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 12 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल
यूपी पंचायत चुनाव: बेहतर सुविधा के लिए 1 लाख आबादी की ग्राम पंचायत को शहरी दर्जा
यूपी के 50 लाख युवाओं को योगी सरकार का दीवाली गिफ्ट, शुरू होगा मिशन रोजगार