लखनऊ में गोलियों की बरसात, मुख्तार अंसारी के गुर्गे कुख्यात अजीत लंगड़े की हत्या
- राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे और शातिर अपराधी अजीत सिंह की ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में अजीत सिंह का एक साथी और वहां से गुजर रहा एक डिलीवरी मैन भी घायल है.

लखनऊ: राजधानी में बुधवार रात बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मुख्तार अंसारी के गुर्गे और शातिर अपराधी अजीत सिंह की हत्या कर दी. इस फायरिंग में उसके साथ मौजूद साथी मोहर सिंह और घटनास्थल से होकर गुजर रहे एक फूड डिलीवरी कम्पनी का कर्मचारी भी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर दोनों तरफ से करीब 30 राउंड फायरिंग हुई. गोलियों की आवाज से मौके पर अफरातफरी मच गई. इसी का फायदा उठाकर शूटर फरार हो गए.
गौरतलब है कि अजीत सिंह की पत्नी मोहम्मदाबाद गोहना से ब्लाक प्रमुख रह चुकी है. मऊ देवसीपुर निवासी अजीत सिंह उर्फ अजीत लंगडा कुख्यात अपराधी था. 31 दिसंबर को मऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने अजीत सिंह को छह महीने के लिए जिला बदर किया था. जिसके बाद अजीत ने लखनऊ में अपना ठिकाना बनाया था.
लखनऊ: कुख्यात अंजीत लंगड़े की हत्या के बाद साथी मोहर सिंह ने कराई 6 लोगों पर FIR
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अनुसार बुधवार रात 8.45 बजे करीब उदयपुर टॉवर के पास अजीत अपने सहयोगी मोहर सिंह के साथ सड़क किनारे खड़ा था. उसी दौरान बाइक सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और अजित सिंह पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. हमले के जवाब में अजीत सिंह और मोहर सिंह ने भी गोलियां चलाई. इस बीच अजीत सिंह गोलियों का शिकार हो गया और मौके पर ही मौत हो गई.
PM और CM की फोटो लगाकर स्वदेशी मोबाइल कंपनी लांच, पांच पर FIR, 2 अरेस्ट
_1609957525636.jpeg)
30 राउंड फायरिंग से सनसनी
पुलिस कमिश्नर के अनुसार करीब 30 राउंड गोलियां चलाई गई है. जिसमें अजीत सिंह को सबसे अधिक गोली लगी है. वहीं, मोहर सिंह भी घायल है. लेकिन उनकी वह खतरे से बाहर है. वारदात के वक्त फूड आर्डर सप्लाई करने जा रहा, डिलेवरी बॉय प्रकाश के पैर में गोली लगने से वह भी घायल हो गया.
लखनऊ के रास्ते में मजदूर की मौत, एंबुलेंस ने उतारा, रात भर खुले में पड़ा रहा शव
माफिया से रंजिश बनी हत्या की वजह ?
आजमगढ़ के पूर्व विधायक सीपू सिंह की हत्या में बाहुबली ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह जेल में बंद है. सीपू सिंह की हत्या के बाद से ही अजीत सिंह और ध्रुव सिंह के बीच भी दुश्मनी चल रही है. दोनों गिरोह कई बार टकरा चुके हैं. ऐसे में पुलिस अधिकारी गैंगवार में हत्या किए जाने की बात कह रहे है. मोहर सिंह ने भी पुलिस को बताया है कि हमलावर अजीत सिंह को अच्छी तरह से पहचानते थे. इसी आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. घटनास्थल से कई फुटेज मिले हैं. जिनकी मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में है. बताया जाता है कि सीपू की हत्या में अजीत सिंह मुख्य गवाह था.
लखनऊ : यूपी में बनेगा किराया प्राधिकरण, सरकार ला रही किराएदारी कानून
अन्य खबरें
यूपी में सुपरवाइजरों और क्लर्कों की भर्ती का रास्ता साफ,2005 से अटकी थी भर्तियां
रेरा की कार्रवाई, करोड़ों का बकाया न चुकाने पर सहारा का दफ्तर सील, नीलामी की चेतावनी
लखनऊ: योगी सरकार ने राज्य में की 'किसान कल्याण मिशन' योजना की शुरुआत
UP विधान परिषद की 12 सीटों का चुनाव कार्यक्रम जारी, 11 जनवरी से नामांकन शुरू