पत्रकार की संदिग्ध मौत पर विपक्ष ने UP सरकार को घेरा, CBI जांच की मांग
- टीवी पत्रकार की संदिग्ध हालत में हुई मौत को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
_1623748702670_1623748709973.jpg)
लखनऊ. प्रतापगढ़ जिले में टीवी पत्रकार की संदिग्ध हालत में हुई मौत को लेकर विपक्ष ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए जांच की मांग की है. बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सरकार से मांग की है कि इस मामले की अविलंब निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच कराई जाए. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए पत्र भी लिखा है.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा है कि यूपी में शराब माफियाओं आदि का आतंक किसी से भी छिपा हुआ नहीं है, जिनके काले कारनामों को उजागर करने पर ताजा घटना में प्रतापगढ़ जिले के टीवी पत्रकार की नृशंस हत्या अति-दुःखद है. सरकार घटना की अविलम्ब, निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग है.
यूपी में शराब माफियाओं आदि का आतंक किसी से भी छिपा हुआ नहीं है, जिनके काले कारनामों को उजागर करने पर ताजा घटना में प्रतापगढ़ जिले के टीवी पत्रकार की नृशंस हत्या अति-दुःखद। सरकार घटना की अविलम्ब निष्पक्ष व विश्वसनीय जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) June 15, 2021
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने इस मामले में दो ट्वीट किए है. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि शराब माफिया अलीगढ़ से प्रतापगढ़ तक: पूरे प्रदेश में मौत का तांडव करें. उप्र सरकार चुप. पत्रकार सच्चाई उजागर करे, प्रशासन को खतरे के प्रति आगाह करे. सरकार सोई है. क्या जंगलराज को पालने-पोषने वाली उप्र सरकार के पास पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव जी के परिजनों के आंसुओं का कोई जवाब है?
मां से नाराज होकर घर से निकली किशोरी के साथ गैंगरेप, आरोपी ने रखा बंधक बनाकर
उप्र के प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के साथ घटी दुखद घटना दिखाती है कि कानून के राज का इकबाल खत्म हो गया है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 15, 2021
जरूरी है कि:
मामले की CBI जांच हो, परिवार को आर्थिक सहायता मिले एवं शराब माफियाओं व प्रशासन के गठजोड़ पर निर्णायक चोट की जाए।
मुख्यमंत्री जी को मेरा पत्र। pic.twitter.com/z8MOMOJTme
प्रियंका गांधी ने अपने दूसरे ट्वीट में मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने और मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उप्र के प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के साथ घटी दुखद घटना दिखाती है कि कानून के राज का इकबाल खत्म हो गया है. जरूरी है कि: मामले की सीबीआई जांच हो, परिवार को आर्थिक सहायता मिले एवं शराब माफियाओं एवं प्रशासन के गठजोड़ पर निर्णायक चोट की जाए. मुख्यमंत्री जी को मेरा पत्र.
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रतापगढ़ में एक कथित हादसे में एक टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत बेहद दुखद है. भावभीनी श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच बैठाकर परिजन और जनता को ये बताए कि पत्रकार द्वारा शराब माफिया के हाथों हत्या की आशंका जताने के बाद भी उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई.
प्रतापगढ़ में एक कथित हादसे में एक टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत बेहद दुखद है। भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 14, 2021
भाजपा सरकार इस मामले में एक उच्च स्तरीय जाँच बैठाकर परिजन और जनता को ये बताए कि पत्रकार द्वारा शराब माफिया के हाथों हत्या की आशंका जताने के बाद भी उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी।
अन्य खबरें
बिहार कांग्रेस में टूट की चर्चा पर बोले अजीत शर्मा- कोई MLA जदयू में नहीं जा रहा
टेंडर धारकों ने कराई वन विभाग में शिकायत दर्ज, टेंडर के बाहर से खाद मंगवाने का आरोप
बिहार अनलॉक 2: कर्फ्यू में छूट, दुकान-ऑफिस खोलने के समय में बदलाव, जानें डिटेल