हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र बबलू BSP से BJP में, लोग बोले- भाजपा में डुबकी से धुलेंगे गैंगस्टर के दाग

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 7:01 PM IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा के पूर्व बाहुबली विधायक जितेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जितेंद्र सिंह बबलू के भाजपा में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू भी हो गई हैं. कई लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में एंट्री के बाद जितेंद्र सिंह बबलू के दाग धुल जाएंगे.
दबंग BSP नेता जितेंद्र सिंह बबलू बीजेपी में शामिल

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा के पूर्व विधायक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दबंग छवि रखने वाले जितेंद्र सिंह बबलू ने बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बबलू की सदस्यता ग्रहण कराई. अयोध्या के बीकापुर से विधायक रहे जितेंद्र सिंह बबलू पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने का भी आरोप है. बाहुबली नेता जितेंद्र सिंह बबलू की यूपी बीजेपी में एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. कई लोगों ने कहा है कि अब जितेंद्र सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद सारे पाप धुल जाएंगे.

जितेंद्र सिंह के भाजपा में शामिल होने पर एक यूजर ने कहा 'बाहुबली नेता जितेंद्र सिंह बबलू पर दर्जन भर केस हैं. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी हैं. पहले बसपा में थे अब बीजेपी को अपनी उपस्थिति से कृतार्थ करेंगे. आइए BJP में गोता लगाइए और दाग मुक्त हो जाइए.

वहीं ट्विटर पर एक अन्य यूजर ने ट्वीट में कहा 'जितेंद्र सिंह बबलू ने ही तो रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाया था, सारे गुंडे माफिया भाजपा रूपी गंगा में स्नान कर सदाचारी हो जाएंगे.'

एक ट्विटर यूजर कहते हैं कि बीएसपी नेता और रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले दबंग नेता जितेंद्र सिंह बबलू बीएसपी पार्टी छोड़कर बीजेपी पार्टी में शामिल हो कर गंगा नहा लिए. यूपी चुनाव नजदीक है इसलिए कोई भी पार्टी में शामिल हो सकता है, उसके सभी अपराध माफ कर दिए जाएंगे. '

BJP MP रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी BSP नेता जितेंद्र बबलू बीजेपी में शामिल

एक अन्य यूजर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ' बाहुबली जितेंद्र सिंह बबलू BJP में शामिल हो गए हैं. अयोध्या में BJP को मजबूती देंगे. बबलू जी पर BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप भी है. 2009 में घर जलाया गया था, तब रीता बहुगुणा कांग्रेस में थीं. बाकी ताजा अपडेट ये है कि योगी सरकार बाहुबलियों पर शिकंजा कस रही है.'

मालूम हो कि बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के खिलाफ दर्जनों मुकदमें कई जिलों में दर्ज हैं. बबलू बीकापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं जहां मौके पर भाजपा की शोभा सिंह एमएलए हैं. ऐसे में कयास हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जितेंद्र सिंह की एंट्री का असर शोभा सिंह पर पड़ सकता है और उनका टिकट कटकर बबलू को मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन जितेंद्र सिंह के भाजपा में शामिल होते हुए कई तरह की अटकलें जरूर शुरू हो गई हैं. नीचे देेखिए बबलू के भाजपा में शामिल होे के बाद कुछ और लोगों की प्रतिक्रियाएं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें