हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र बबलू BSP से BJP में, लोग बोले- भाजपा में डुबकी से धुलेंगे गैंगस्टर के दाग
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बसपा के पूर्व विधायक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दबंग छवि रखने वाले जितेंद्र सिंह बबलू ने बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बबलू की सदस्यता ग्रहण कराई. अयोध्या के बीकापुर से विधायक रहे जितेंद्र सिंह बबलू पर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने का भी आरोप है. बाहुबली नेता जितेंद्र सिंह बबलू की यूपी बीजेपी में एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. कई लोगों ने कहा है कि अब जितेंद्र सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद सारे पाप धुल जाएंगे.
जितेंद्र सिंह के भाजपा में शामिल होने पर एक यूजर ने कहा 'बाहुबली नेता जितेंद्र सिंह बबलू पर दर्जन भर केस हैं. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी हैं. पहले बसपा में थे अब बीजेपी को अपनी उपस्थिति से कृतार्थ करेंगे. आइए BJP में गोता लगाइए और दाग मुक्त हो जाइए.
बाहुबली नेता जितेंद्र सिंह बबलू पर दर्जन भर मुक़दमे हैं.बीजेपी सांसद @RitaBJoshi का घर जलाने के आरोपी हैं. पहले #BSP में थे अब @BJP4India @BJP4UP को अपनी उपस्थिति से कृतार्थ करेंगे ।
— ANUPAM MISHRA (@anupamrld) August 4, 2021
आइए BJP में गोता लगाइए और दाग मुक्त हो जाइए ।@RLDparty @RLD_IT @brajeshlive @pankajjha_
वहीं ट्विटर पर एक अन्य यूजर ने ट्वीट में कहा 'जितेंद्र सिंह बबलू ने ही तो रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाया था, सारे गुंडे माफिया भाजपा रूपी गंगा में स्नान कर सदाचारी हो जाएंगे.'
जितेंद्र सिंह "बब्लू" ने ही तो रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाया था, सारे गुंडे माफिया भाजपा रूपी गंगा में स्नान कर सदाचारी हो जाएंगे। https://t.co/FCjRjx7LtN
— Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra) August 4, 2021
एक ट्विटर यूजर कहते हैं कि बीएसपी नेता और रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले दबंग नेता जितेंद्र सिंह बबलू बीएसपी पार्टी छोड़कर बीजेपी पार्टी में शामिल हो कर गंगा नहा लिए. यूपी चुनाव नजदीक है इसलिए कोई भी पार्टी में शामिल हो सकता है, उसके सभी अपराध माफ कर दिए जाएंगे. '
बीएसपी नेता और रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले दबंग नेता जितेंद्र सिंह बबलू#बीएसपी पार्टी छोड़कर #बीजेपी पार्टी में शामिल हो कर गंगा नहा लिए #UPElection2022 नजदीक है इसलिए कोई भी पार्टी में शामिल हो सकता है
— Shailesh Patel (@shailesh_BBK) August 4, 2021
उसके सभी अपराध माफ कर दिए जाएंगे l
आज्ञा से..
बाबा जी
BJP MP रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी BSP नेता जितेंद्र बबलू बीजेपी में शामिल
एक अन्य यूजर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ' बाहुबली जितेंद्र सिंह बबलू BJP में शामिल हो गए हैं. अयोध्या में BJP को मजबूती देंगे. बबलू जी पर BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप भी है. 2009 में घर जलाया गया था, तब रीता बहुगुणा कांग्रेस में थीं. बाकी ताजा अपडेट ये है कि योगी सरकार बाहुबलियों पर शिकंजा कस रही है.'
बाहुबली जितेंद्र सिंह बबलू BJP में शामिल हो गए हैं. अयोध्या में BJP को मजबूती देंगे.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 4, 2021
बबलू जी पर BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप भी है. 2009 में घर जलाया गया था, तब रीता बहुगुणा कांग्रेस में थीं.
बाकी ताजा अपडेट ये है कि योगी सरकार बाहुबलियों पर शिकंजा कस रही है.
मालूम हो कि बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के खिलाफ दर्जनों मुकदमें कई जिलों में दर्ज हैं. बबलू बीकापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं जहां मौके पर भाजपा की शोभा सिंह एमएलए हैं. ऐसे में कयास हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जितेंद्र सिंह की एंट्री का असर शोभा सिंह पर पड़ सकता है और उनका टिकट कटकर बबलू को मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन जितेंद्र सिंह के भाजपा में शामिल होते हुए कई तरह की अटकलें जरूर शुरू हो गई हैं. नीचे देेखिए बबलू के भाजपा में शामिल होे के बाद कुछ और लोगों की प्रतिक्रियाएं.
यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पवित्तर हुए जीतेन्द्र बब्लू के सामने नतमस्तक ही हो जाएंगे क्या? pic.twitter.com/eH47FnIH7t
— Govind Pratap Singh 📎 (@govindprataps12) August 4, 2021
Lko- जितेंद्र सिंह बबलू की परिक्रमा सफल, बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुये बबलू,रीता जोशी घर जलाओ कांड में अग्रणी भूमिका में थे,जितेंद्र !!
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) August 4, 2021
यह जितेन्द्र सिंह बबलू है ! अपराधी है ! मुक़दमों की लंबी सूची है ! भाजपा सॉसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी थे ! आज भाजपा मे शामिल हो गये है ! गुंडों की सफ़ाई का योगी जी का सपना पूरा करने ! भाजपा की गंगा मे पवित्र हो जायेगे ! दूसरे करे तो करेक्टर ढीला ! https://t.co/R7Z3RUh0Y4 pic.twitter.com/Dl9fJB4GZs
— Sanjay sharma (@Editor__Sanjay) August 4, 2021
अन्य खबरें
PF खाता धारकों को EPFO की नई सुविधा, एडवांस क्लेम के तहत मिलेगा 1 लाख का लाभ
BJP MP रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी BSP नेता जितेंद्र बबलू बीजेपी में शामिल
तीन महीने पहले लव मैरिज करने वाली युवती की बेरहमी से हत्या, पति पर शक