कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती बोलीं- चुनाव से पहले कराये जा सकते हैं हिंदू-मुस्लिम दंगे
- उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा चीफ मायावती ने कहा है कि कहा है कि प्रदेश में चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम दंगे कराये जा सकते हैं. छोटी-छोटी पार्टियों का गंठबंधन सत्ताधारी सरकार को फायदा पहुंचाने के मकसद से किया जा रहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की प्रमुख मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी मुद्दों का ऐलान कर दिया है. बसपा चीफ मायावती ने कांशीराम की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मायावती ने कहा है कि प्रदेश में चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम दंगे कराये जा सकते हैं. हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश के अयोध्या, काशी और मथुरा के कामों को रोका नहीं जायेगा बल्कि पूर्ण कराया जायेगा. मायावती ने कहा है कि झूठे सर्वो में ही बसपा को नुक्सान दिखाया जा रहा है. जो यूपी के लोग दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे थे कोरोना काल मे भाजपा की अव्यवस्था के कारण हजारों किलोमीटर पैदल चलें.
कांशीराम की पुण्य तिथि के दौरान मायावती ने भाजपा-सपा पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि भाजपा की सरकारों में जनता परेशान है छोटी-छोटी पार्टियों का गंठबंधन सत्ताधारी सरकार को फायदा पहुंचाने के मकसद से किया जा रहा है. उन्होंने सपा का नाम लिए बिना कहा है कि एक पार्टी ऐसी है जो दूसरी पार्टी की स्वार्थी लोगों को शामिल करा रही है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले हिन्दू मुस्लिम के साम्प्रदायिक दंगे कराए जा सकते हैं. बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है इस बार चुनाव में भाजपा धन्नासेठों से भी ज्यादा खर्च करने जा रह है. बसपा प्रबु द्ध वर्ग से किये गए हर वादों को पूरा करेगी.
अखिलेश यादव पर हमलावर प्रियंका गांधी, कहा ट्विटर तक सीमित उनकी राजनीति
मायावती ने आगे कहा है कि युवाओं के साथ ही छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी उनकी सरकार प्रमुखता से काम करेगी। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर की जाएंगी. सरकार बनने के बाद पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर ग्राम्य विकास योजना और कांशीराम समग्र विकास योजना फिर से शुरू की जाएंगी. भाजपा से प्रताड़ित जनता बसपा की सत्ता को याद कर रही है. प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यूपी में कोरोना से मृत्यु होने वाले लोगों के लिए लकड़ी तक का इंतेजाम बीजेपी सरकार नहीं कर पाई. अंतिम संस्कार की व्यवस्था न होने से शव गंगा आदि नदियों में तैर रहे थे.
अन्य खबरें
लखनऊ जा रहे बसपा नेताओं से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, जिला प्रभारी समेत 18 लोग घायल
लखनऊ: युवती की हत्या के बाद चादर में लपेटकर फेंका शव, इलाके में हड़कंप