CM ममता पर हुए हमले को लेकर मायावती की मांग- हाई लेवल जांच कराए चुनाव आयोग
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी पर चुनाव प्रचार के समय हुए हमले पर शुक्रवार को बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से इसकी हाई लेवल जांच की मांग की है. इसके साथ ही इस घटना पर उन्होंने दुख जताते हुए जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की है.

लखनऊ. चुनाव प्रचार के समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अचानक घायल होने पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना पर अपना दुख प्रकट किया है और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
वहीं मायावती ने पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर बसपा के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं आदि से ट्वीटर के माध्यम से एक अपील भी की है. जिसमें उन्होंने सभी लोगों से इस घटना को देखते हुए अपने बूते पर सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से पालन करने को कहा है. मायावती ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर अंकाउट से ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव के समय अचानक घायल होने की घटना पर अपनी यह प्रतिक्रिया दी है.
2. इसके साथ-साथ, इस ताज़ा घटना के मद्देनजर यहाँ अपने बूते पर प. बंगाल विधानसभा आमचुनाव लड़ने वाले बीएसपी के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं आदि से अपील है कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) March 12, 2021
ममता बनर्जी पर चुनाव प्रचार के समय हुए इस हमले पर विपक्ष की ओर से अलग-अलग बयानबाजी सामने आ रही है. एक तरफ इस घटना को सहानुभूति पाने का जरिया बताया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर यह हमला वास्तव में हुआ है और यह एक सोची-समझी साजिश थी. इसके साथ ही लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे है.
हिन्दुस्तान मिशन शक्ति महासंवादः CM योगी का यूपी की दस महिलाओं से संवाद
अन्य खबरें
बंगाल चुनाव में ममता की TMC को JMM का समर्थन, CM हेमंत सोरेन का ऐलान
MP कौशल किशोर के बेटे आयुष को झटका, HC से स्टे नहीं, पुलिस को दिए ये निर्देश