लखनऊ: मेडिसिन बैंक से फ्री में पाएं दवाई, जानें कैसे कर सकते हैं दवा दान
- लखनऊ में शुरू किए गए मेडिसिन बैंक में पिछले दो दिनों में कई लोगों ने दवाई दान की है. इससे जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है उन्हें दवाई दी जाएगी. आपको दवा दान देनी या फिर दवाएं प्राप्त करनी है तो आप 9936189009, 7007848867 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

लखनऊ. मेडिसन बैंक को लोगों ने पिछले दो दिन में कई रोगों की तमाम दवाएं दान की है. हिन्दुस्तान की पहल पर हेल्पिंग हैण्डस की ओर से दवाइयों की बर्बादी रोकने के लिए मेडिसन बैंक बनाया गया था. जिसके बाद शहर की छह शाखाओं के साथ मिलकर मेडिसन बैंक बनाया गया था.
मेडिसन बैंक में लोगों ने उन दवाईयों की पहुंचाया जो कि बच गई थी. दवा देने से इसे फेंकने की जरूरत नहीं पड़ी. यह दवा किसी जरूरतमंद परिवार के काम आएगी. मेडिसन बैंक संचालक चौधरी इमान ने कहा कि मेडिसन बैंक में जो दवाएं मिली है. दवाइयों की डॉक्टरों को दिखाकर लिस्टिंग करा ली गई है.
आगे उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा दी गई दवाएं या इंजेक्शन एक्सपायरी नहीं है. जिनके पास भी दवा खरीदने के पैसे नहीं है उन्हें यह दवा दी जाएगी. मेडिसन बैंक को मिली दवाइयों में ऑक्सीजन कैन, शुगर की दवाएं, बीपी दवा, एंटीबायटिक, मल्टीविटामिन और जनलर दवाई है.
दवा दान देनी या फिर दवाएं प्राप्त करनी है तो 9936189009, 7007848867 नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं. इसके बाद मेडिसन बैंक की इन्दिरा नगर शाखा से दवाई ले सकते हैं. इससे कई लोगों की मदद होगी. जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है उन्हें समय पर दवाई मिल सकेगी.
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में 12 जून को सोना चांदी के भाव बढ़े, जानें भाव
करोड़ों की गाड़िया फाइनेंस कराकर रखुसदारों को बेचीं, दो आरोपी अरेस्ट
लखनऊ: आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, जल निगम मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज