सिर्फ महिलाओं को नहीं, पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Somya Sri, Last updated: Sun, 31st Oct 2021, 10:36 AM IST
  • ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों को भी हो सकता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर को समय पर पकड़ने के लिए साल में एक बार मैमोग्राफी जांच करवाना चाहिए. इसके लक्षण भी वही हैं जो महिलाओं में होते हैं, ब्रेस्ट में पड़ने वाली गांठ. अगर पुरुषों को लगता है कि उनके ब्रेस्ट में गांठ बन रहा है तो वे मैमोग्राफी जांच जरूर कराएं.
पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें इसके लक्षण और बचाव (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ: अबतक हम जानते आ रहे थे कि ब्रेस्ट कैंसर केवल महिलाओं को होता है. पर हम गलत हैं. दरअसल ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों को भी हो सकता है. जैसे महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण होते हैं. वैसे ही पुरुष में भी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण होते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर को समय पर पकड़ने के लिए साल में एक बार मैमोग्राफी जांच करवाना चाहिए. इसके लक्षण भी वही हैं जो महिलाओं में होते हैं, ब्रेस्ट में पड़ने वाली गांठ. अगर पुरुषों को लगता है कि उनके ब्रेस्ट में गांठ बन रहा है तो वे मैमोग्राफी जांच जरूर कराएं.

बता दें कि शनिवार को एंडोक्राइन सर्जरी विभाग की तरफ से जागरुकता कार्यक्रम हुआ. जिसमें कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने कहा कि 50 से 75 साल की महिलाओं को स्तन कैंसर का खतरा अधिक होता है. स्तन कैंसर को समय पर पकड़ने के लिए साल में एक बार मैमोग्राफी जांच जरूर कराएं. स्तन में पड़ने वाली गांठ को नजरअंदाज न करें. स्तन में पड़ने वाली हर गांठ कैंसर नहीं होती. पर, गांठ को नजरअंदाज भी नहीं करना चाहिए. प्रति कुलपति डॉ. विनीत शर्मा ने कहा कि फास्ट फूड से तौबा करें. नियमित कसरत कर काफी हद तक कैंसर समेत दूसरी बीमारियों के खतरे को टाल सकती हैं.

UP सरकार अराजपत्रित कर्मी और दिहाड़ी मजदूरों को देगी दिवाली बोनस, जानें कितना मिलेगा

वहीं एंडोक्राइन सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा ने कहा कि स्तन कैंसर सिर्फ महिला ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी हो सकता है. लिहाजा पुरुषों को भी स्तन कैंसर को लेकर संजीदा रहने की जरूरत है. रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि स्तन कैंसर की हर श्रेणी का इलाज केजीएमयू में उपलब्ध है. इस कैंसर में रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, सर्जरी, हार्मोनल थेरेपी और टारगेटेड थेरेपी दी जाती हैं. कैंसर कार्ड धारकों को यह सब सुविधा मुफ्त उपलब्ध है.

एक्सपर्ट कहते हैं कि घर में अगर किसी को स्तन कैंसर हुआ हो तो घर के सदस्य संजीदा रहें. डॉक्टर कहते हैं कि स्तन कैंसर का इलाज सर्जरी और दवाओं से संभव है. जेनेटिक्स और मैमोग्राफी जांच से ब्रेस्ट कैंसर के खतरों के बारे में पता लग जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें