लखनऊ: दूध चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, चाय वालों को सस्ते में बेचते थे शातिर
- राजधानी में पुलिस ने दूध चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो दुकानदारों को टारगेट कर दूध चोरी करते थे और उन्हें सस्ते दामों पर चाय वालों को बेच दिया करते थे. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

लखनऊ. लखनऊ में चोरी का अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, राजधानी में पुलिस ने दूध चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो दुकानदारों को टारगेट कर दूध चोरी करते थे और उन्हें सस्ते दामों पर चाय वालों को बेच दिया करते थे. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते एक महीने से विकासनगर और जानकीपुरम इलाके में दूध गिरोह काफी सक्रिय चल रहा था.
पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके पास से दूध पैकेट के तीन कैरेट और बिना नंबर की एक स्कूटी भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक तीनों कैरेटों को मिला गिरोह ने करीब 51 दूध के पैकेट चोरी किये थे. पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य ऐसे दुकानदारों को टारगेट करते थे, जिनके पास दूध की एजेंसियां होती थीं. तड़के जब कंपनियों से गाड़ियां निकलकर दुकान के बाहर दूध के कैरेट उतारा करती थीं तो बदमाश स्कूटी पर आकर दूध से भरे कैरेट उठा ले जाते थे. इसके बाद वह इन्हें चाय वालों को सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे.
गाजियाबाद से पटना वाया लखनऊ बस सेवा हुई शरू, रात 2 बजे राजधानी पहुंचेगी बस
इस मामले के बारे में बात करते हुए पुलिस उपायुक्त उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों में जानकीपुरम सेक्टर एच का साहिल, गुडंबा का रहने वाला सूरज सिंह और कुर्सी रोड जानकीपुरम सेक्टर एच का निवासी मो. आरिफ है शामिल हैं. यह लोग तड़के दूध कंपनियों के बाहर से ही रेकी कर स्कूटी से दुग्ध वाहनों के पीछे लग जाते थे. जब दूध कंपनी के कर्मचारी दुकानों के बाहर दूध पैकेट से भरे कैरेट उतारते थे तो ठंड के कारण दुकानदारों को आने में थोड़ी देर हो जाती थी. इस बीच मौका पाते ही यह लोग स्कूटी से दूध के कैरेट उठा ले जाते थे.
अन्य खबरें
12 जनवरी से शुरू होगी आगरा और लखनऊ के बीच फ्लाइट, उत्तरी बाईपास का काम होगा शुरू
पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी की हालत स्थिर, लखनऊ पीजीआई में चल रहा इलाज
नए साल पर लखनऊ मेयर का शहरवासियों को तोहफा, 31 जनवरी तक बढ़ाई हाउस टैक्स में छूट
पेट्रोल डीजल आज 3 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम